HIGHLIGHTS
- चपरा, कमरीडाड़ , टोले में आवागमन बाधित, किसान का पंपसेट कुएं में डूबा
संतोष दयाल
म्योरपुर, सोनभद्र। स्थानीय ब्लॉक के ग्राम पंचायत पड़री में गुरुवार की रात दशकों के सबसे ज्यादा वारिश ने तबाही नं मचाई है और एक सरकारी समेतआधा दर्जन बंधिया टूट गई जबकि चपरा और कमरी डाढ़ में पुलिया के पास सड़क टूटने से आवागमन बाधित हो गया है।

चपरा टोले में पानी के जोरदार बहाव से दिनेश यादव की बंधी तोड़ता हुआ सड़क को भी बहाकर बिरेन्द्र केश्वर के व दिनेश के क्यारियों में मिट्टी पट गई बंधी व सड़क टूटने से किसानों के धान वाले क्यारियों में मिट्टी भर गया है और धान का बीज मिट्टी से पट गया राम सुशील व दुदिल , उमाकान्त यादव, राजबली ने बताया कि हमारी क्यारियाँ व धान का बेहन बर्बाद हो गई ग्रामीण सार नाथ ,


की बंधी टूट गई तो लुकावन के कुएं के पास रखा पंपसेट मिट्टी दरकने से कुएं में जा गिरा। ग्रामीण सोनू यादव,जमुना, राम सुशील, महेंद्र , दिनेश यादव, उपेन्द्र विश्वकर्मा आदि ने बताया कि भारी बरसात से बराई डाड चपरा मार्ग पुलिया के पास सड़क टूट गई जिससे आवागमन बाधित हो गया म्योरपुर कमरी डाढ़ मार्ग दो जगह से बाधित हो गया है।राजबली के घर से पास मिट्टी धसने से गड्ढा बन गया है और मार्ग अवरूद्ध हो गया है।

लगभग 16 टोले वाले इस गांव में अन्य टोले में भी कच्ची और पक्की सड़क टूट गया है ।भारी वारिश से कच्ची घरों का बुरा हाल है बोई गई फसल को भी नुकसान पहुंचा है ग्रामीणों ने समस्या को दृष्टिगत रखते हुए सम्बंधित अधिकारियों से निराकरण व सड़क व पुलिया बनाने की मांग की है /ग्राम विकास अधिकारी अखिलेश कुमार दुबे ने बताया कि भारी बारिश से आवागमन बाधित होने की जानकारी मिली है नुकसान की जानकारी नहीं मिली है।


























