HIGHLIGHTS
- पीएमश्री पल्हारी में किया गया पौधरोपण
- पर्यावरण संरक्षण हेतु एक पौधा मां के नाम जरूर लगाइए – बृजेश सिंह
नगवा, सोनभद्र। पीएमश्री कंपोजिट विद्यालय पल्हारी नगवा सोनभद्र पर एक पौधा मां के नाम कार्यक्रम के तहत बृजेश कुमार सिंह खंड शिक्षा अधिकारी नगवां सोनभद्र द्वारा आम का पौधा रोपित किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पर्यावरण को शुद्ध रखना आवश्यक है, क्योंकि शुद्ध पर्यावरण में सभी प्राकृतिक घटक शुद्ध रहेंगे,

इसलिए एक पौधा मां के नाम जरूर लगाइए और विद्यालय कैम्पस हरा-भरा रखिए। डॉ बृजेश महादेव शिक्षक एवं ब्लाक स्काउट मास्टर नगवा सोनभद्र ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हेतु पेड़ पौधे लगाएं, हरियाली बढ़ाएं। इससे पर्यावरण में प्राकृतिक चक्र अच्छी तरह से चलता रहेगा। डॉ महादेव ने बताया कि आज प्रातः काल में चेरुइ पुलिस चौकी प्रांगण में भी पीपल का पौधा रमेश के साथ रोपित किया किया हूं

और इससे पहले विद्यालय के साथ बेलवा बाबा जंगलेश्वर महादेव व लउआ तिराहे पर पीपल का पौधा रोपित किया हूं जो अब वृक्ष बन गये हैं। प्रधानाध्यापक जय प्रसाद चौरसिया ने कहा कि पर्यावरण शुद्ध होने से प्रकृति में मौजूद विभिन्न तरह के जीवों का स्वास्थ्य बना रहेगा। उन्होंने कहा कि इस दिशा में हरियाली आंदोलन के संयोजक डॉक्टर बृजेश महादेव का प्रयास अनुकरणीय है।

पीएमश्री कंपोजिट विद्यालय पल्हारी नगवां सोनभद्र पर एक दर्जन से अधिक पौधरोपण किया गया जिसमें आम इमली आंवला गुलमोहर कटहल नीम अमरुद के साथ पुष्प पौधा रोपित किया गया। इस अवसर पर जय प्रसाद चौरसिया, डॉ बृजेश कुमार सिंह महादेव, प्रदीप कुमार गुप्ता, पवन कुमार सिंह, दीपक कुमार मौर्य, रमेश कुमार, शिव शंकर, उर्मिला देवी एवं भानु प्रताप सिंह यादव अवतारी रजवंती मनीषा सीता दुर्गावती ने मां के नाम पौधरोपण किया।


























