सोनभद्र। मारवाड़ी युवा मंच सोनभद्र शाखा द्वारा बुधवार को रॉबर्टसगंज स्थित कानोडिया वाटिका (केनरा बैंक के सामने) में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे पर्यावरण संरक्षण के अंतर्गत एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत युवा मंच के सदस्यो द्वारा 11 अलग अलग प्रकार के पौधों का रोपण किया गया। जिसमें आम ,अमरूद ,अनार, नींबू ,आंवला के पौधे लगाए।

इस दौरान युवा मंच के अध्यक्ष सचिन अग्रवाल ने बताया पेड़ो से ही जीवन का आधार है अगर पेड़ नहीं होगें तो मानव जीवन कठिन हो जायेगा इसीलिए सभी को पेड़ लगाकर उनकी देखभाल करनी चाहिए।

सचिव हिमांशु केजरीवाल ने बताया पेड़ो की वजह से शुद्ध हवा मिलती है साथ ही साथ पेड़ वायु प्रदूषण को कम करने मैं सहायक होते हैं इसीलिए सभी को ज्यादा से ज्यादा संख्या मे पेड़ लगाने चाहिए। इस अवसर पर युवा मंच के कोषाध्यक्ष शुभम अग्रवाल ,संरक्षक विजय कानोडिया, विमल अग्रवाल ,प्रांतीय सहायक मंत्री पंकज कानोडिया,राकेश जालान ,संजय अग्रवाल,रितिक अग्रवाल,सुयश अग्रवाल,राहुल अग्रवाल,तरुण केडिया,हर्षित चौधरी,सौरभ चौधरी ,रवि अग्रवाल,रवि केजरीवाल,आशुतोष झुनझुनवाला उपस्थित रहे

















