HIGHLIGHTS
- शार्ट सर्किट से विद्युत पोल में लगी आग मची अफरा तफ़री
- बिजली के जर्जर तारों का जंजाल बना सार्ट सर्कीट का कारण
सोनभद्र। मंगलवार दोपहर की बाद जिला मुख्यालय स्थित मां शीतला धाम चौक पर लगे विद्युत पोल में साट सर्किट से भीषण आग लग गई जिसके कारण आस पास अफरा तफ़री मच गई। जानकारी के अनुसार शीतला धाम चौक पर स्थित विद्युत पोल में साट सर्किट से लगी आग से प्रवासियों व आसपास के राहगीरों में हड़कंप मच गया। वहीं पास के व्यावसायिक चंदन कुमार द्वारा पुलिस को सूचना देते हुए बिजली विभाग व दमकल विभाग को फोन किया गया।

मौके पर पहुंची पुलिस विभाग द्वारा बिजली विभाग से वार्ता कर विद्युत लाइट कटवाया गया तत्पश्चात दमकल विभाग के वहां पहुंची व आसपास के रवासियों के मदद से घण्टो प्रयास के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया बता दे की रह वासियों ने बताया कि इसी तरह पूरे नगर में बिजली विभाग द्वारा तार का जंजाल बना दिया गया है

कभी भी कहीं भी बड़ी घटना हो सकती है जिसको लेकर कई बार जिला स्तर पर प्रशासन को भी अवगत करा दिया गया है इसके बावजूद बिजली विभाग मौन साध कर बैठा हुआ है।

















