HIGHLIGHTS
- आय- जाति, निवास प्रमाण-पत्र, रियल टाईम खतौनी से सम्बन्धित प्रकरण का ससमय किये जाये निस्तारण निस्तारण में लापरवाही बरतने वाले के विरूद्ध कार्यवाही की जाये सुनिश्चित-मण्डलायुक्त
सोनभद्र। मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल मीरजापुर डॉ० मुधुकुमार स्वामी बी0 ने शनिवार को तहसील-दुद्धी का आकस्मिक निरीक्षण किये, निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त ने रियल टाईम खतौनी, अंश निर्धारण, आय, जाति, निवास प्रमाण-पत्र से सम्बन्धित पत्रावलियों का निस्तारण की प्रगति के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की और कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप ससमय पत्रावलियों का निस्तारण किया जाये, इसमें किसी स्तर पर शिथिलता व लापरवाही न बरती जाये, लापरवाही बरतने वाले की जिम्मेदारी तय करते हुए कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। इस दौरान उन्होंने अंश निर्धारण, बैंक बंधन खसरा नं0-1430, खसरा नं0-1431, न्यायालय मुकदमा व आई0जी0आर0एस0 से सम्बन्धित प्रकरणों के निस्तारण में तेजी लाने के निर्देश उप जिलाधिकारी दुद्धी सुरेश राय को दियें।



















