HIGHLIGHTS
- विरोध प्रदर्शन के साथ चला हस्ताक्षर अभियान
- अल्ट्राटेक कंपनी जिला खनिज विभाग और पीडब्ल्यूडी विभाग के विरोध के नारे लगाए गए
अजीत कुमार सिंह की रिर्पोट
सोनभद्र। राष्ट्रीय नव निर्माण सेना द्वारा तेलगुड़वा, कोन, कचनरवा रोड बनाओ संघर्ष समिति के बैनर तले 7 जुलाई 2024 से निरंतर हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है। जिसका नेतृत्व कर रहे राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय नव निर्माण सेना आनन्द पटेल दयालु ने कहा ग्राम पंचायत कोटा और कोटा के डहकूदंडी में और सलैयाडीह हर्रा में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया और पीडब्ल्यूडी विभाग जिला, खनिज विभाग और अल्ट्राटेक कंपनी होश में आओ, होश में आओ हमारी रोड बना ओ का नारा लगाकर विरोध प्रदर्शन भी किया गया।

अल्ट्राटेक कंपनी की दूरी तेलुगूडवा से 3 किलोमीटर पर है जो अपने सीएसआर का भी पैसा दे सकती है, लेकिन नहीं दे रही है। यह एक विरोध प्रदर्शन अधिकारियों के खिलाफ है जो अपने कान में रूई लगा लिए हैं और आम आदमी हताश और परेशान हो चुका है। बताया कि आम आदमी को जगाने का काम हमारी संस्था राष्ट्रीय नवनिर्माण सेना कर रही है।

जिसमें सैकड़ो लोगों ने अपना हस्ताक्षर और मोबाइल नंबर दिया है। शासन प्रशासन तक अगर हम अपनी बात नहीं मनवा पाएंगे तो मजबूर होकर हमें उच्च न्यायालय में इन हस्ताक्षर को लेकर जाना पड़ेगा और जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। कहा आए दिन जो दुर्घटनाएं हो रही है उसका जिम्मेदार आखिर कौन है और जो लोग मर जा रहे हैं उसका जिम्मेदार कौन है?

यह एक बहुत बड़ा अपने आप में प्रश्न है। कोटा में अध्यक्षता रविंद्र शर्मा, कन्हैयालाल ग्राम पंचायत सदस्य, आतिश चंद्रवंशी क्षेत्र पंचायत सदस्य, पारस गौड़ ने किया। सभी ने अपने ग्राम पंचायत में एक वृहद सदस्यता अभियान चलवाया मुख्य रूप से राष्ट्रीय महासचिव महताब आलम, प्रदेश प्रवक्ता सिंबू शेख ने अपने विचारों में कहा कि जब तक यह रोड नहीं बनेगी तब तक संघर्ष जारी रहेगा।

जिलाध्यक्ष राष्ट्रीय नवनिर्माण सेना संतोष कनौजिया, जिला मंत्री विकास कुमार गौड़ ने कहा कि आम आदमी को चलने के लिए रोड जरूरी है जो नहीं बना तो बड़ा आंदोलन खड़ा किया जाएगा। मुख्य रूप से राष्ट्रीय नवनिर्माण सेना के जिला उपाध्यक्ष शरिफ खान, मुख्य रूपसे त्रिलोकी मिश्रा, अविष्कार चंद्रवंशी, अनुज शर्मा, शशि जायसवाल, दीपू शर्मा, अजय कुमार, शीतल प्रसाद जायसवाल, राजमणि जायसवाल, सुरेंद्र जायसवाल, राजेश हलुवाई आदि लोग उपस्थित रहे।















