HIGHLIGHTS
- सोनपम्प नहर द्वारा की जा रही जलापूर्ति का लिये जायजा
- सिंचाई विभाग एवं विद्युत विभाग आपस में समन्वय बनाकर कार्ययोजना बनाये, जलापूर्ति में न आने पाये कोई समस्या-जिलाधिकारी
सोनभद्र। जिलाधिकारी बी०एन० सिंह ने आज सोनपम्प नहर प्रथम, घाघर बैराज, मुख्य ओबरा बाँध प्रखण्ड ओबरा परियोजना औचक निरीक्षण किये, निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने एक्सीयन विद्युत, ए०ई० मैकेनिकल को निर्देशित करते हुए कहा कि नहरों का संचालन पूरी क्षमता से किया जाये, जिससे कि नहरों के माध्यम से कृषक बन्धुओं को सिंचाई हेतु पानी की कोई समस्या न होने पायें। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार, ए०ई० रविन्द्र कुमार सावन, अधिशासी अभियन्ता विद्युत, अधिशासी अभियन्ता मैकेनिकल उदय शंकर सिंह, अधिशासी अभियन्ता ओबरा डैम रूपेश खरे उपस्थित रहें।



















