- 18 पार्क रोड शिक्षा निदेशालय, लखनऊ; राजकीय शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश मूल संघ के प्रान्तीय कार्यकारी अध्यक्ष अशोक कुमार गौतम ने बताया कि संगठन द्वारा शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) डॉ महेन्द्र देव से प्रवक्ता संवर्ग महिला एवं पुरुष शाखा को अधीनस्थ राजपत्रित पद पर करने की माॅंग करते हुए ज्ञापन सौंपा गया।

इस अवसर पर मूल संघ के वाराणसी मण्डल के महामन्त्री वेद प्रकाश राय एवं प्रयागराज मण्डल के वरिष्ठ संघनिष्ठ शिक्षक साथी कृष्णकान्त की उपस्थिति उल्लेखनीय रही । शिक्षा निदेशक डॉ महेन्द्र देव को बताया गया कि विगत कई वर्षों से प्रवक्ता संवर्ग के पुरुष एवं महिला शाखा में कोई पदोन्नति नहीं हो पाई है।

जबकि पिछले वर्ष ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ ने सभी विभागों में 30 सितम्बर तक पदोन्नति किए जाने के आदेश दिए थे। विभाग में अधीनस्थ राजपत्रित की अनेक रिक्तियाॅं होने के बावजूद अभी तक प्रवक्ताओं की पदोन्नति के सम्बन्ध में कोई कार्यवाही गतिमान नहीं है। इसके कारण वर्षों से एक ही पद पर कार्य कर रहे प्रवक्ताओं में निराशा एवं क्षोभ का वातावरण व्याप्त है। इसको दृष्टिगत रखते हुए मूल संघ की माॅंग है कि प्रवक्ता महिला एवं पुरुष दोनों शाखाओं में अविलम्ब पदोन्नति का मार्ग प्रशस्त किया जाए जिससे उनकी क्षमताओं का भरपूर प्रयोग माध्यमिक शिक्षा व्यवस्था के उन्नयन में लगाया जा सके।

















