सोनभद्र। शुक्रवार को जिलाधिकारी बद्रीनाथ सिंह स्थल का निरीक्षण करने छतेहरी पहुंचे। बतादें कि प्रभारी मंत्री रविंद्र जायसवाल स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय राम मनोहर सिंह के पैत्रिक स्थल पर वृक्षारोपण करेगें। इस दौरान बजरंग दल प्रांत संयोजक सत्य प्रताप सिंह, ग्राम प्रधान सेहुआ शैलेश पांडे, वीडियो चतरा अजीत कुमार यादव, ऐडियो पंचायत बृजेश कुमार, राजेश कुमार, दीपक सहित अन्य लोग मौजूद रहे।



















