अजीत कुमार सिंह
सोनभद्र। एसीसी सीमेंट वर्क्स सलाईबनवा के प्रोजेक्ट हेड आशुतोष कुमार के कुशल मार्गदर्शन में अडानी फाउंडेशन सलाईबनवा ने जल संरक्षण एवं संवर्धन कार्यक्रम के अन्तर्गत नाला गहरीकरण एवं चेकडैम मरम्मतीकरण कार्य कराया। जिसका लोकार्पण रविवार को उपजिलाधिकारी ओबरा विवेक कुमार सिंह एवं एसीसी सीमेंट सलाईबनवा के प्रोजेक्ट हेड आशुतोष कुमार ने संयुक्त रूप से किया।
इसके बारे में अडानी फाउंडेशन के मनोज चौबे ने बताया कि इस नाले के गहरीकरण करते समय इसकी तलहटी से निकाली गई ऊपजाऊ मिट्टी को गांव के किसानों के खेत में दी गई जिससे लगभग 5 हेक्टेयर भूमि को ऊपजाऊ बनाया जा सका। बताया गया कि
इस नाले के गहरीकरण की कुल लम्बाई 524 मीटर की गई है तथा चेकडैम मरम्मतीकरण कार्य हो जाने से अब इसकी जल भंडारण क्षमता 14500 क्युबेक मीटर हो गई है, और इस कार्य के हो जाने से करीब 50 हेक्टेयर भूमि की सिंचाई हो पाएगी तथा इससे 200 घरों के लोग लाभान्वित होंगे।

कार्यक्रम में एसीसी के एचआर हेड दुर्गा प्रसाद गौतम, सिविल हेड रामनाथ वाजपेयी, सिक्योरिटी हेड अभय मिश्रा, सेफ्टी हेड उमेश शाह, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि लक्ष्मण यादव, क्षेत्र पंचायत सदस्य अवधेश यादव और गांव के अन्य महिला एवं पुरुष उपस्थित रहे। इस कार्य को कराने के लिए अडानी फाउंडेशन और एसीसी सीमेंट वर्क्स सलाईबनवा को धन्यवाद दिए।


















