अजीत कुमार सिंह
डाला (सोनभद्र) थाना चोपन क्षेत्रांतर्गत डाला चौकी क्षेत्र के कोठा टोला ओबरा-डाला संपर्क मार्ग स्थित बिल्ली रेलवे क्रॉसिंग के पास संदिग्ध परिस्थिति में एक युवक का शव मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। शव मिलने की खबर फैलते ही लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।

मृतक युवक की पहचान सूरज पुत्र बच्चू राम निवासी बिल्ली थाना ओबरा जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 25-30 वर्ष के रूप में हुई। बता दें कि सोमवार सुबह कोठा टोला ओबरा-डाला संपर्क मार्ग स्थित बिल्ली रेलवे क्रॉसिंग के पास एक बंद पड़े मकान में बाहर सीढ़ियों के पास उक्त युवक का मृत हालत में शव पड़ा मिला। जिसपर स्थानीयों द्वारा सूचना प्राप्त होते ही मौके पर पहुंचकर चौकी इंचार्ज डाला शिव कुमार सिंह द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया गया।

तत्पश्चात मौके पर मृतक के परिजन युवकों, महिलाओं व ग्रामीणों द्वारा हत्या की आशंका जताते हुए चक्का-जाम करने लगे। जिसकी सूचना पाकर तत्काल क्षेत्राधिकारी सदर डॉ० चारू द्विवेदी व प्रभारी निरीक्षक चोपन विजय कुमार चौरसिया द्वारा मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल करते हुए चक्का-जाम कर रही महिलाओं, परिजनों व युवकों को समझा-बुझाकर व जांचोपरांत नियमानुसार उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया गया। तब जाकर युवक की मौत से स्तब्ध परिजन शांत हुए और घंटों बाद जाम समाप्त हुआ।

परिजनों द्वारा मृतक युवक की हत्या की आशंका जताते हुए बताया गया कि उक्त युवक हलुवाई का काम करता था और उसकी तीन बेटियां भी हैं। युवक बीती रात 10 बजे से ही घर से निकला था, जिसका सुबह मृत अवस्था में शव मिला है। वहीं जाम हटने के उपरांत मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम जांच पड़ताल में जुटी रही। तो वहीं परिजनों द्वारा युवक की हत्या किए जाने की आशंका जताई गई है। इस संबंध में मौकाए वारदात पर पहुंची क्षेत्राधिकारी सदर डॉ० चारू द्विवेदी ने बताया कि उक्त घटना की जांच-पड़ताल पुलिस द्वारा की जा रही है और मृत्यु अभी संदिग्ध लग रही है। एक खाली मकान के पास एक सीढ़ी है सीढी के नीचे युवक गिरी हुई अवस्था में पाया गया है,

शव के पास काफी ख़ून बहा हुआ है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो पाएगी। पुलिस द्वारा पूरी तत्परता से मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है। मौके पर सैकड़ो लोगों की भीड़ मौजूद रही। वहीं इस दौरान मौके पर प्रभारी निरीक्षक चोपन विजय कुमार चौरसिया, प्रभारी निरीक्षक ओबरा राजेश सिंह, डाला चौकी इंचार्ज शिव कुमार सिंह, पीआरवी सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा।















