- बलियरी में पौध रोपण कार्यक्रम का ब्लॉक प्रमुख म्योरपुर ने किया उद्घाटन
सन्तोष दयाल
म्योरपुर, सोनभद्र। ब्लॉक क्षेत्र म्योरपुर अंतर्गत शनिवार को बलियारी गांव में ‘एक पेड़ मां के नाम’ कार्यक्रम के तहत पौध रोपण किया । इस कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ मातृत्व के महत्व को भी उजागर करना है। इस पहल के अंतर्गत प्रत्येक मां के नाम पर एक पौधा रोपा जाता है,

जिससे न केवल पर्यावरण में हरियाली बढ़ेगी, बल्कि यह समाज में माताओं के प्रति सम्मान और आभार व्यक्त करने का भी एक तरीका है।कार्यक्रम का उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख म्योरपुर मानसिंह गौंड के द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा, “यह पहल न केवल पर्यावरण को समृद्ध करेगी, बल्कि हमारी माताओं के प्रति हमारी कृतज्ञता और सम्मान को भी प्रदर्शित करेगी।” गांव के बच्चों और महिलाओं ने भी उत्साहपूर्वक इस कार्यक्रम में भाग लिया

और पौधों को रोपने में मदद की।पौध रोपण के दौरान, विभिन्न प्रकार के पौधों जैसे आम, नीम, पीपल, और गुलमोहर के पौधे लगाए गए। गांव के लोगों ने संकल्प लिया कि वे इन पौधों की देखभाल करेंगे और इन्हें बड़े होने तक संरक्षित करेंगे। इस दौरान पर्यावरणविद् और समाजसेवी भी उपस्थित थे, जिन्होंने पौधों के महत्व और उनकी देखभाल के तरीकों पर मार्गदर्शन दिया।इस प्रकार के कार्यक्रम न केवल पर्यावरण की सुरक्षा में योगदान देंगे बल्कि सामाजिक स्तर पर भी एक सकारात्मक संदेश फैलाएंगे। बलियारी गांव ने आज यह साबित कर दिया कि जब समाज एकजुट होकर काम करता है, तो बड़े से बड़े लक्ष्यों को भी प्राप्त किया जा सकता है।इस दौरान म्योरपुर रेंजर जबर सिंह यादव, वन दरोगा विजेंद्र सिंह,अनिल कुमार,सर्वेश,ओमप्रकाश,विद्या पांडे,गोविंद,चंद्रभान,ग्राम प्रधान बलियरी उमेश कुमार, समेत तमाम लोग उपस्थित रहे।

















