HIGHLIGHTS
- वृक्षों को बचाना व रोपण करना दोनों ही बहुत जरूरी
संतोष दयाल
म्योरपुर, सोनभद्र। वन सप्ताह महोत्सव के अवसर पर वन प्रभाग रेणुकूट के पिपरी रेंज क्षेत्र के राजकीय इंटर कालेज पिपरी परिसर में उप प्रभागीय वनाधिकारी उषा देवी के अगुवाई में वन महोत्सव का आयोजन कर छात्रों और शिक्षकों को पौध रोपण और पर्यावरण के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही 80 पौधों का रोपण कॉलेज प्रांगण में किया गया, प्रधानाचार्य अनिल राम, एवं रेंजर पिपरी राघवेंद्र कुमार ने बच्चो को पौधरोपण के महत्व को बताया ,

और कहा कि जैसे एक बच्चे के भविष्य को लेकर माता पिता अनेक चुनौतियों का सामना करते है उसी तरह पौधे जो हमे वायु प्राण देते है पर्यावरण को संतुलित करते है पौधो को हमे उसी तरह सेवा कर बढ़ाना है वही हमारे लिए लाभ देंगे आर्थिक रूप से भी फायदा होगा।उन्होंने छात्रों का आह्वान किया कि वे घर में परिवार के सदस्यों और माता पिता को भी पौध रोपण और उसकी देख देख के बारे में बताए।

मौक राजेश यादव,जयगोविंद , सुबास एवं समस्त शिक्षक गण की सहभागिता रही एवं छात्र एवं छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भागीदारी कि,पिपरी के सभासदों शुभम यादव ,सुरेश चौरसिया,नीतीश(सर्प मित्र एवम सभासद) ,चंदन पांडेय आदि ने पौधरोपण किया और बच्चो का उत्साहवर्धन किया, पिपरी रेंज के कर्मचारी वन दरोगा छोटेलाल,संजीव ,शैलेंद्र विमल ,एवं वन रक्षक मदन , रामफल,ओम सिंह, सोमारू आदि सहभागी रहे मंच का संचालन अशोक कुमार त्रिपाठी ने किया।

















