संतोष दयाल
म्योरपुर, सोनभद्र। तहसील दुद्धी में सभी 235 विक्रेता के माध्यम से कुल राशन कार्ड की संख्या 135751है और उसमे दर्ज लाभार्थियों की संख्या 534024 का शासन के निर्देश पर सभी लाभार्थियों की ई के वाई सी बायोमेट्रिक विधि से उचित दर की दुकानो से कराये जाने का निर्देश आपूर्ति विभाग को दिया गया हैँ।

इस क्रम में आपूर्ति निरीक्षक निर्मल सिंह ने बताया कि गुरुवार को तहसील दुद्धि के सभागार भवन में विकास खंड बभनी एवं दुद्धी के विक्रेताओं के साथ बैठक कर सभी विक्रेताओं को निर्देश देते हुए सभी विक्रेता के लिए प्रति दिन का 300e ई के वाई सी करने का लक्ष्य भी निर्धारित किया,साथ ही सभी विक्रेताओं को सिंगल स्टेज के तहत विक्रेता की दुकान तक प्राप्त राशन की प्राप्ति मोबाइल एप्प या ईपास मशीन से करने के निर्देश दिया गया।

यह पूछे जाने पर की राशन कार्ड में छूटे हुए सदस्यों का नाम इस समय जुड़ रहा है की नहीं तो इस सम्बन्ध में पूर्ति निरीक्षक द्वारा बताया गया की वर्तमान में जनपद का निर्धारित लक्ष्य पूर्ण होने के कारण कार्ड़ो में यूनिट बृद्धि नहीं हो पा रही है। इस समस्या समाधान के लिए शीघ्र ही प्रत्येक राशन कार्ड धारक परिवार की पात्रता का सत्यापन कराया जायेगा। अपत्रों को राशन कार्ड निरस्त कर छूटे पात्र परिवारों को राशन कार्ड से अच्छादित किया जायेगा।

















