HIGHLIGHTS
- बारिश से प्रभावित घरों को दिया गया उच्च गुणवत्ता का त्रिपाल और हाइजीन किट
विनय कुमार श्रीवास्तव
रेणुकूट, सोनभद्र। इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के आजीवन सदस्य दिलीप कुमार दुबे से प्रयास और रेड क्रॉस के सचिव डॉ सुमन एंड टीम के सहयोग से राहत सामग्री उपलब्ध कराया गया पिछले कुछ दिनों पहले रेणुकूट नगर पंचायत के वार्ड नंबर 7 झरना बस्ती में भारी बारिश होने की वजह से काफी घरों को नुकसान हुआ कई घर जो कच्ची मिट्टी के थे वो जमीनडोज हो गए और घर के घरेलू सारी सामग्री पानी बहा ले गया.

जिसकी सूचना इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी सोनभद्र के आजीवन सदस्य दिलीप कुमार दुबे को हुई दिलीप कुमार दुबे ने जिले में बात कर आज झरना बस्ती में जाकर. जिनके मकान गिरा था उन्हें तिरपाल और हाइजीन किट. तथा जिनके केवल नुकसान हुआ था उनको भी हाइजीन किट उपलब्ध कराया गया. तिरपाल जिन्हें विपरीत किया गया

वह प्रदीप कुमार सोनी ,भवानी यादव, निरंजन कुमार ,हरिशंकर यादव, उपेंद्र राम ,पूनम देवी ,संजय कुशवाहा, योगेंद्र कुशवाहा, सुमंत बैठा ,व्यास यादव ,सुदामा ,मंगल बैठा ,अच्छे लाल शर्मा,तथा बाकी पानी से प्रभावित 10 से 15 घरों को हाइजीन किट उपलब्ध कराया गया।

किट में स्नान साबुन,कपड़ा धोने का साबुन, सर्फ,ब्रश, पेस्ट, बिस्कुट, सेनेटरी पैड, नारियल तेल,रेजर उपलब्ध था इस वितरण में नगर पंचायत रेणुकूट की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती निशा सिंह अपनी टीम के साथ पूरा सहयोग की. वार्ड के विपिन गिरी,समाजसेवी डब्लू सिंह, राकेश, अखिलेश मौजूद रहे साथ ही इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के कार्यों से प्रभावित होकर सभी सहयोग कर रहे साथी रेड क्रॉस के मेंबर बनने की भी इच्छा जाहिर की।

रेड क्रॉस के दिलीप कुमार दुबे ने बताया कि इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी हमेशा से जरूरतमंदों की सेवा में तत्पर रहता है और समय-समय पर जो भी जरूरत की चीजें जैसे हाइजीन किट, ट्रिपल कंबल ,बर्तन सेट ,इत्यादि का वितरण किया जाता है















