अजीत कुमार सिंह
ओबरा, सोनभद्र। नगर पंचायत की मुख्य चौराहों पर हाई मास्क लाइटे लगाई है जिससे अब ये चौराहों नगर पंचायत की मुख्य सड़कों सहित गलियों, मंन्दिर, मस्जिद में भी स्ट्रीट लाइटें लगाई गई है। हाई मास्क व स्ट्रीट लाइटें लग जाने से पूरा नगर पंचायत दूधिया रोशनी से जगमगाने लगा है।

नगर पंचायत अध्यक्ष चांदनी ने बताया कि ओबरा नगर पंचायत के शारदा मंदिर चौराहा, बिल्ली रेलवे स्टेशन,शनि मन्दिर, बाबा भूतेश्वर दरबार, मोती चंद चौराहा, बालाजी टेंट हाउस चौराहा, खैरटिया बांध ,कुरैशी नगर, भलुआ टोला, कर्बला के अंदर मुख्य चौराहों पर हाई मास्क लाइट लगाई गई है।नगर पंचायत ओबरा में लाइटों से नगर का अंधेरा दूर किया जा रहा है। इन लाइटों को सभी चौराहे, बाजार व सड़कों पर लगाया जाएगा।

अधिशासी अधिकारी द्वारा बताया गया कि हाई मास्क लाइट और एलईडी लाइट 5 साल तक मेंटेनेंस का पूरा खर्च लगाने वाले फर्म के जिम्मे होगा। गारंटी 5 साल की होगी। अधिशासी अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर पंचायत के द्वारा 5 साल तक मेंटेनेंस के नाम पर कोई भुगतान नहीं किया जाएगा ।

अर्थात 5 साल की गारंटी के साथ हाई मास्क लाइट नगर पंचायत ओबरा के द्वारा लगाया जा रहा है ।नगर पंचायत अध्यक्षा श्रीमती चांदनी देवी ने कहा कि शीघ्र ही नगर पंचायत के सभी मोहल्लों एवं नगर पंचायत की गलियां बिजली की रोशनी से जगमग हो जाएगा। उन्होंने कहा कि अंधेरे के कारण शरारती तत्व लूटपाट, छिनतई, छेड़खानी से आदि घटना को अंजाम देते हैं। स्ट्रीट लाइट लग जाने से जीव जंतुओं से भी खतरा उक्त घटनाओं पर विराम लगेगा।


















