पन्नूगंज, सोनभद्र। रामपुर बरकोनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिलथम चौराहा पर बीती रात लगभग 10 बजे विकास कुमार गुप्ता पुत्र सोभनाथ गुप्ता ग्राम सिलथम थाना रामपुर बरकोनिया रहने वाले हैं रावर्ट्सगंज से घर वापस आते समय रात्रि लगभग 10:00 बजे सिलथम चौराहे पर जैसे ही पहुंचकर कोल्ड्रींग पीने के लिए रुके तभी उसी समय सिलथम के वर्तमान ग्राम प्रधान सुनील यादव समेत लगभग आधा दर्जन लोगों ने आकर जान से मारने की नियत से लोहे की राड,

डंडा,टंगारी से सर पे हमला कर दिया घायल युवक को लोगो ने जान से मारने की नियत से हमला किया किसी तरह घायल युवक ने दूसरे के घर में घुसकर अपना जान बचाई रात्री मे उसी वक्त रामपुर बरकोनिया पुलिस को सूचना दी गइ रामपुर बरकोनिया पुलिस ने रात्रि में ही पुलिस ने इलाज हेतु पीएचसी चतरा ले गई जहां पर डॉक्टर ने इलाज करने के बाद स्थिति नाजुक को देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया रामपुर बरकोनिया थानाध्यक्ष ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है




















