HIGHLIGHTS
- एडिशनल एसपी ने अर्धवार्षिक निरीक्षण कर जाना सदर कोतवाली का हाल
- कोतवाली में रखे फाइल के रखरखाव व रजिस्टर का ASP ने किया जांच
सोनभद्र। मंगलवार को सदर कोतवाली परिसर में अर्धवार्षिक निरीक्षण में एडिशनल एसपी मुख्यालय कालू सिंह के द्वारा सम्बंधित अपराधिक रजिस्टर साफ-सफाई व असलहे के रख रखा व सफाई पर दिए विशेष दिशा निर्देशदिया गया। एडिशनल एसपी मुख्यालय कालू सिंह ने बताया कि अर्धवार्षिक निरीक्षण में थाना परिसर के अपराधिक रजिस्टर व संबंधित सभी प्रकार के रजिस्टरों की जांच की गई।

जिसमें कमियों का निरीक्षण करते हुए थाना प्रभारी सत्येंद्र राय को आवश्यक दिशा निर्देशित दिया कि असलहा प्रशिक्षण महिला कांस्टेबल को बीच-बीच में देते रहें जिससे कि वार्षिक निरीक्षण या अर्धवार्षिक निरीक्षण में महिलाओं को कोई समस्या उत्पन्न ना हो, वहीं एडिशनल एसपी ने बताया कि थाना परिषर के साफ सफाई व थाने पर आए फरियादियों पर विशेष ध्यान देते हुए महिला अपराध को नियंत्रण कर पीड़ितों की जांच कर तत्काल कार्रवाई किया जाए।

इस दौरान एस आई संजय सिंह, एस आई अशोक यादव, एसएसआई राकेश सिंह, एस आई विमलेश सिंह, एस आई चंद्रशेखर सिंह, माया शकर शुक्ला, बृजेश पाण्डेय, सरीमन सोनकर, राजेन्द्र प्रसाद यादव, सिंप्पी पटेल, दीक्षा पांडेय निहारिका पाण्डेय, सुनीता, भारती आदि लोग मौजूद



















