उद्योग बंधु की बैठक में अधिकारियों के समक्ष कौशल शर्मा ने रखा व्यापारी समस्या, बोले; व्यापारियों का शोषण नही बर्दाश्त किया जाएगा

HIGHLIGHTS

  • व्यापारी समस्याओं की निराकरण हेतु कटिबद्ध है- कौशल शर्मा
  • जिले की चिकित्सा व्यवस्था वेंटिलेटर पर है: कौशल शर्मा
  • कौशल शर्मा ने कहा रात्रि में मेडिकल स्टोर खोलने की भी मांग काफी दिनों से की जा रही है

कुशाग्र कौशल शर्मा

सोनभद्र। कलेक्ट्रेट सभाकर में मंगलवार को उद्योग बंधु की मीटिंग आयोजित की गई जिसमें उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के जिला अध्यक्ष कौशल शर्मा ने व्यापारियों की कई समस्याओं को जिला प्रशासन के समक्ष रखा एवं त्वरित निराकरण की मांग किया उन्होंने कहा कि संगठन व्यापारी समस्याओं की निराकरण हेतु कटिबद्ध है किसी भी दशा में व्यापारियों का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।  

Advertisement

श्री शर्मा ने कहा कि उद्योग बंधु की पिछली मीटिंग में भी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को उठाया गया था जिसका अभी तक निराकरण नहीं हो सका उन्होंने कहा कि जिले की चिकित्सा व्यवस्था वेंटिलेटर पर है कुकुरमुत्ता की तरह फैले ट्रामा सेंटर में कोई भी चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध नहीं है जहां पर मरीज शोषण का शिकार होते हैं अन्तोगत्वा या तो उनकी जान चली जाती है या फिर वाराणसी रेफर कर दिया जाता है। 

Advertisement

उन्होंने कहा कि नगर पालिका क्षेत्र की आबादी लगभग डेढ़ लाख होने के बावजूद तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध नहीं है जबकि सिटी अस्पताल की मांग काफी दिनों से की जा रही है जिला अस्पताल की दूरी लगभग 6 किलोमीटर होने के कारण रात्रि में कोई साधन भी उपलब्ध नहीं हो पता रात्रि में मेडिकल स्टोर खोलने की भी मांग काफी दिनों से की जा रही है

Advertisement

जहां जीवन रक्षक दवाएं उपलब्ध हो सके बरसात का मौसम शुरू हो चुका है डेंगू से मच्छर जनित बीमारियों का प्रकोप अचानक बढ़ सकता है परंतु संबंधित विभागों की कोई तैयारी नहीं है ना ही एंटी लारवा कीटनाशक का  छिड़काव हो रहा है न हीं नालियों की सफाई हो रही है। 

Advertisement

श्री शर्मा ने कहा कि जन औषधि केंद्र शोपीस बनकर रह गए हैं चुकी चिकित्सक जेनेरिक दवाएं लिखने के बजाय बाहर की दवाई लिखने में ज्यादा रुचि लेते हैं कुछ जन औषधि केंद्र बंद भी हो चुके हैं जबकि सरकार मरीजों को लाभान्वित करने के लिए जन् औषधि केंद्र की सुविधा उपलब्ध कराया था उन्होंने कहा कि एंबुलेंस संचालन में मानकों के अनदेखी की जा रही है इन वाहनों में ना तो प्राथमिक उपचार की सुविधाएं हैं ना ही प्रशिक्षित पैरामेडिकल स्टाफ है

Advertisement

नियमानुसार  एंबुलेंस में ऑक्सीजन सिलेंडर, फिल्टर पानी, इमरजेंसी के लिए आवश्यक दवाएं, रॉयल्स ट्यूब, स्टेथोस्कोप , बीपी मॉनिटर, फोल्डिंग मशीन ,पावरफुल टॉर्च, अग्निशमन यंत्र ,भी होना अनिवार्य है परंतु यदि जांच कर ली जाए तो दावे के साथ कहा जा सकता है की इन एंबुलेंस में यह सुविधा उपलब्ध नहीं है।       

   श्री शर्मा ने कहा कि एंबुलेंस का कोई वाजिब किराया भी तय नहीं है 10 से 20 किलोमीटर तक जाने का भी दो से ढाई हजार रुपए ले लिए जाते हैं उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग के पास पंजीकृत निजी सरकारी एंबुलेंस की संख्या करीब डेढ़ सौ है इसमें 60 ऐसी है जो प्रयोग के बाहर हो चुकी हैं इस लिहाज से देखे तो सड़कों पर दौड़ रही 90 एम्बुलेंस ही पंजीकृत हैं हकीकत में दोगुनी से भी ज्यादा एंबुलेंस दौड़ रही है उन्होंने कहा कि निजी एवं मानक विहीन अस्पतालों या उससे कुछ दूरी पर खड़ी रहने वाली एंबुलेंस की मदद से सरकारी अस्पतालों में भर्ती मरीजों को प्राइवेट अस्पतालों तक पहुंचाने का भी खेल चल रहा है।          

Advertisement

दम तोड़ रही बिजली व्यवस्था के बारे में उन्होंने कहा कि 100 से अधिक स्वस्थ केंद्र में बिजली कनेक्शन ही नहीं है जिससे मरीज बेहाल हैं जनपद में 188 हेल्थ वेलनेस सेंटर 180 से अधिक स्वास्थ्य केंद्र 200 से अधिक एएनएम सेंटर संचालित हैं विभाग का दावा है कि यहां सभी मेडिकल संसाधन मौजूद हैं हकीकत है कि 100 से अधिक स्वास्थ्य केंद्र बिजली ही नहीं है एएनएम सेंटर में बिजली न होने से रात में एएनएम रुकने से कतराती है

आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र होने के बावजूद यहां जिला अस्पताल में भी आईसीयू वार्ड नहीं है एक ताजा घटनाक्रम के अनुसार म्योरपुर में तैनात सुपरवाइजर आशा देवी की चुनाव  ड्यूटी के दौरान केवल इसलिए मौत हो गई की लू लगने के कारण आईसीयू की सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाई।  उन्होंने कहा कि नगर पालिका रावटसगंज में खुली नालियां बरसात में मौत को दावत दे रही है नगर के चांदी होटल के पास पड़ी जाने वाली मार्ग बभनौली महाल मोड पर महिला थाना मोड पर घोरावल बस स्टैंड के समीप पुलिया के पास कीर्ति पाली अस्पताल के पास आदि स्थानों पर नालियां क्षतिग्रस्त होने के साथ-साथ खुली पड़ी है जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है पूर्व में कई वाहन क्षतिग्रस्त होने के साथ-साथ चालक घायल भी हो चुके हैं।                 

उन्होंने आगे नगर की दुर्व्यवस्था के संदर्भ में कहा कि जल निगम द्वारा हर घर नल से जल योजना अंतर्गत पाइप लाइन बिछाने के बाद पटरी को जस का तस  छोड़ दिया गया है जिससे आए दिन लोग घायल हो रहे हैं फ्लाइआओवरके नीचे डेढ़ माह से पाइप डालने का काम चल रहा है नियमानुसार पाइप डालने के बाद उसे तुरंत पिचिंग करना था परंतु राहगीर धूल दूषित वातावरण में यात्रा करने के लिए विवश है इस कारण प्रदूषण भी बहुत ज्यादा बढ़ रहा है। 

उन्होंने कहा कि बिजली विभाग के अधिकारियों की मनमानी के चलते उपभोक्ता अधिकारी एवं बिजली कार्यालय का चक्कर काटते काटते थक चुके हैं नियमानुसार नगर पालिका एवं नगर पंचायत में 7 दिन के अंदर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 15 दिन के अंदर बिजली का कनेक्शन देने का प्रावधान है उपभोक्ताओं के अनुसार सभी कागजात सही होने के बावजूद निरस्त कर दिया जाता है उन्होंने अंत में कहा कि यह सरकार की मंशा के विरुद्ध है सरकार जनहित की समस्याओं के निराकरण हेतु प्रतिबद्ध  बावजूद इसके खामियाजा जनता को उठाना पड़ रहा है बैठक में मुख्य रूप से प्रितपाल सिंह, प्रशांत जैन, सिद्धार्थ सांवरिया ,अभिषेक केसरी, कृष्णा सोनी, सूर्या जयसवाल अमित अग्रवाल आदि लोगों उपस्थित रहे

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement (विज्ञापन)



संस्कृति LIVE द्वारा प्रकाशित

Sanskriti Live is a news website. Where you can read news related to religion, literature, art, culture, environment, economic, social, business, technology, crime, agriculture etc. Our aim is to provide you with correct and accurate information. This news website is operated by Sanskriti Live News Network (OPC) Pvt. Ltd. If you want to join us, you can contact us on 7007390035 or info@sanskritilive.in.

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें