सोनभद्र। 21 जून योग दिवस के अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच सोन महिला शाखा द्वारा रॉबर्ट्सगंज स्थित विंध्यकन्या इंटर कॉलेज में योग दिवस मनाया गया। इस दौरान योगाचार्य अनीता गुप्ता ने बताया कि योग प्राणायाम नियमित रूप से करने से कई बीमारियों से बचा जा सकता है और शरीर स्वस्थ रहता है। इस दौरान मुख्य रूप से मंच की अध्यक्षा प्रतिभा कानोडिया, सचिव रितु जालान, कोषाध्यक्ष ज्योति शर्मा, निवर्तमान अध्यक्षा अंकित केजरीवाल, अनीता थरड आदि मंच के मेंबर में मौजूद रहे।























