HIGHLIGHTS
- दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर शुक्रवार को सोनभद्र जिले के विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
- मुख्य कार्यक्रम का आयोजन विशिष्ट स्टेडियम तियारा में किया गया।
- इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के स्टांप, न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन मंत्री रविंद्र जायसवाल उपस्थित रहे।

सोनभद्र। दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर शुक्रवार को सोनभद्र जिले के विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य कार्यक्रम का आयोजन विशिष्ट स्टेडियम तियारा में किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के स्टांप, न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन मंत्री रविंद्र जायसवाल उपस्थित रहे।


वहीं कार्यक्रम का शुभारंभ द्वीप मुख्य अतिथि रविंद्र जयसवाल, राज्य सभा सांसद रामसकल, जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष नंदलाल गुप्ता, ब्लॉक प्रमुख अजीत रावत ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके पश्यात वहा उपस्थित सभी अतिथियों और आम जनमानस ने सामूहिक योगाभ्यास किया।


इस मुख्य अतिथि रविंद्र जयसवाल ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की बधाई देते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के प्रयास से आज पूरा विश्व योग दिवस मना रहा है भारत की परंपरा में माना गया है स्वस्थ रहने के लिए योग करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति प्रतिदिन योग करता है उसका शरीर और मन दोनों स्वस्थ रहता है और मेडिसिन से छुटकारा मिल जाएगा।

सबसे अपील है की समय निकालकर आधा या एक घंटा योग जरूर करें। योग को बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास हो रहा है। हर जनपद में टीम बनाई गई है ट्रेनी बनाएंगे है। यहां तक की हर विधानसभा में प्रयास हो रहा है की ट्रेनी पहुंच जाए और प्रयास किया जा रहा है सुबह-शाम लोगों को योग कराए। इस अवसर पर भारी संख्या में योग प्रेमी उपस्थित रहे।




















