HIGHLIGHTS
- नजूल भूमी को पूर्व की भाति फ्री होल्ड किये जाने की योजना लागू हो- व्यापार मण्डल
सोनभद्र। गुरूवार को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल प्रान्तीय नेतृत्व के आवाहन पर अपनी विभिन्न मांगो को लेकर मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौपा।

इस दौरान जिला अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नजूल भूमी अधिग्रहण का आदेश जो 7 मार्च 2024 को दिया गया था है। उन्होंने कहा कि व्यापारी /नागरिक बडी संख्या में व्यापार आवास करता है जिसका क्रय विक्रय भी शासन के निर्देशानुसार होता है और 100 से 150 बर्षो से आबाद है सारे नियम कानून को मानता है और फालो भी कर रहा है।

बरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष संदीप सिहं चन्देल ने कहा की यह आदेश जनहित में नहीं है इसे वापस लेना चाहिए जिला महामंत्री राजेश बंसल ने कहा कि नियम कानून जनता के लिए होना चाहिए न कि जनता कानून के लिए।

युवा जिला अध्यक्ष रमेश जायसवाल ने कहा कि जनहित में सरकार नजूल भूमी को पूर्व की भाति फ्री होल्ड किये जाने की योजना लागू हो व्यापार मण्डल ने सरकार से आग्रह करता है कि जनहित में उक्त आदेश को संज्ञान में लेते हुये वापस लेना चाहिए और फ्री होल्ड योजना को लागू करना चाहिए
ज्ञापन सौंपने के दौरान जिला उपाध्यक्ष प्रकाश केशरी , जिला संगठन मंत्री राजेश सोनी,नगर अध्यक्ष आनंद जायसवाल , मंडी अध्यक्ष श्याम बाबू, दिनेश केशरी,आशीष केशरी आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।




















