HIGHLIGHTS
- थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा अथक प्रयास से काफी समय़ से वांछित चल रहे मु0अ0सं0 309/24 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के वांछित अभियुक्ता को किया गया गिरफ्तार ।
सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर के निर्देशन में मादक पदार्थो की तस्करी मे संलिप्त वाछिंत अभियुक्तगण की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक रा0गंज के निकट पर्यवेक्षण में थाना रा0गंज पर पंजीकृत मु0अ0सं0 309/24 धारा 8/21 के लम्बे समय से वांछित चल रही वांछित अभियुक्ता चाँदनी पत्नी संजय कन्नौजिया निवासी बरैला थाना रा0गंज जनपद सोनभद्र उम्र करीब 30 वर्ष को उ0नि0 मायाशंकर शुक्ला मय हमराह हे0का0 रामजीत शर्मा, म0का0 प्रियंका के द्वारा गुरमा जेल के पास से समय 15.20 बजे गिरफ्तार किया गया ।

ज्ञातव्य हो कि गिरफ्तार अभियुक्ता चाँदनी अन्य मुकदमो में पूर्व मे भी मादक पदार्थो के तस्करी के सम्बन्ध मे जेल जा चुकी है । अभियुक्ता के न्यायालय भेज कर अग्रिम विधिक कार्यवाही अमल मे लायी जा रही है ।
गिरफ्तारी करने वाले पुलिस टीमः-
1.उ0नि0 मायाशंकर शुक्ला थाना रा0गंज जनपद सोनभद्र
2. हे0का0 रामजीत शर्मा थाना रा0गंज जनपद सोनभद्र
3. म0का0 प्रियंका थाना रा0गंज जनपद सोनभद्र






















