
मनीष चौबे
सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक जनपद सोनभद्र द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन के पर्यवेक्षण एंव क्षेत्राधिकारी सदर संजीव कटियार के कुशल निर्देशन मे अवैध शस्त्र / विस्फोटक पदार्थ व मादक पदार्थ की बरामदगी के क्रम में प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार थाना रामपुर बरकोनिया हमराह देखभाल क्षेत्र, पेण्डिंग विवेचना व जाँच एहकामात, तलाश वांछित / वारण्टी व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति / वाहन एवं बरामदगी अवैध शस्त्र / मादक पदार्थ में मुखबिर खास सूचना पर एक व्यक्ति अवैध बन्दूक से जंगली जानवर (सुअर, खरगोश आदि) का शिकार करने के जंगल की तरफ जा रहे

प्रभारी निरीक्षक हमराह रामपुर से प्रस्थान कर रामपुर से सोमा मार्ग पर नौवा छलका के पास से अभियुक्त गोविन्द गोड़ पुत्र भगवान दास गोड़ निवासी रामपुर थाना रामपपुर बरकोनिया उम्र करीब 50 वर्ष को एक अवैध देशी बंदुक चालू हालत के साथ गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना रायपुर बरकोनिया पर अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय चलान कर दिया गया गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे प्र०नि० मनोज कुमार, हे०का० विजय बहादुर यादव, विक्रम प्रताप सिंह, नरेन्द्र सिंह यादव, कांस्टेबल बब्बल यादव, सबरजीत यादव, महिला कांस्टेबल सोनम थाना रामपुर बरकोनिया मौजूद रहे।





















