विनय कुमार श्रीवास्तव (संवादतता)
21 जून 2024 अन्तराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन जे.के. टेम्पल कानपुर में राधा कृष्ण टेम्पल ट्रस्ट के अंर्तगत 10 वे अन्तराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें वरिष्ठ योग शिक्षक एवं प्राकृतिक चिकित्सक महेश बजाज ने आयुष मंत्रालय भारत सरकार के प्रोटोकाल के तहत योग के कई आसन जैसे- लाइआसन, वृक्षासन, चकासन कई प्राणायाम अस्तिका, अनुलोम-विलोम, थागरी एवं सूर्य नमस्कार का अभ्यास कराया।

महेश बजाज ने बताया कि योग और आसन के साथ आहार पर भी विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है उन्होने अपने द्वारा बनाये गये डाइट चार्ट का भी वितरण कराया। सह शिक्षक के रुप में रेकी मास्टर शरद श्रीवास्तव ने भी कई आसन कराये। श्री राधा कृष्ण मंदिर दृस्ट के पदाधिकारी इस अवसर पर उपस्थित रहे तथा उनके सहयोग से कार्यक्रम सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। उमाशंकर श्रीवास्तव नाड़ी विशेषज्ञ ने योग के माध्यम से अपने विचार प्रस्तुत किया और योग अभ्यास कराया। भारतीय योग चिकित्सक संघ के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी श्री दुर्गेश कुमार वे योग के सम्बन्ध में लोगों के सामने अपने विचार रखें।






















