HIGHLIGHTS
- पुजारी राजकुमार पांडे के संयोजन में हुआ संकट मोचन हनुमान जी का भव्य श्रृंगार
- शांध्य कालीन आरती में रही भक्तों की भारी भीड़
- खीर और सरबत का किया गया वितरण
सोनभद्र। जेष्ठ माह के चौथे और आखिरी बड़े मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित श्री राम जानकी संकट मोचन मंदिर पर पुजारी राजकुमार पांडे के संयोजन में देर शाम खीर और सरबत का वितरण किया गया।
इसके पूर्व संकट मोचन हनुमान जी का भव्य श्रृंगार हुआ इसके पश्चात सांध्य कालीन आरती हुई और भक्तों में प्रसाद का वितरण किया गया।

वही मंदिर परिसर में सुंदरकांड का पाठ भी किया गया।
इस अवसर पर पंडित राजकुमार पांडे ने बताया कि हिंदू धर्म में ज्येष्ठ महीने में पड़ने वाले मंगलवार का विशेष महत्व है। इस दिन हनुमान जी की विधिवत पूजा-अर्चना और व्रत करने से हर मनोकामना पूर्ण होती है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से मंदिर के व्यवस्थापक डूंगरमल, अग्रवाल, सचिन जयसवाल, गया प्रसाद, संतोष कुमार सिंह, दिनेश शुक्ला, सतेंद्र पाठक, संतोष चौबे, आत्माराम पांडे, दादे चौबे, अभिषेक पांडे, सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।






















