HIGHLIGHTS
- तीन दिवसीय योग शिविर का आयोजन नवीन सब्जी मण्डी में होगा 18 जून से 20 जून तक होगा
- योग शिविर का आयोजन 21 जून विश्व योग दिवस का कार्यक्रम व 23 जून को सहभोज कार्यक्रम होगा
सोनभद्र। दसवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाने हेतु प्रमुख योग शिक्षक ओम प्रकाश यादव व जिला कार्य समिति सदस्य सुनील कुमार श्रीवास्तव के मार्गदर्शन व नई कार्यकारिणी के अध्यक्ष सुनील कुमार चौबे व महामंत्री अजय कुमार पांडेय के नेतृत्व में संगठन की बैठक हुई।

जिसमें सर्वसम्मत से निर्णय लिया गया कि तीन दिवसीय योग शिविर के साथ दसवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मंडी योग समिति रावटसगंज सोनभद्र में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जाएगा। इस तीन दिवसीय योग शिविर में सभी लोग अपने-अपने परिवार व नजदीकियों के साथ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में प्रतिभाग कर अपने आप को निरोग बनावे।

सोमवार हुई बैठक में भारत स्वाभिमान, पतंजलि योग समिति, युवा भारत, किसान सेवा समिति के सभी वरिष्ठ मार्गदर्शक, संरक्षक, संयोजक, पदाधिकारी, योग शिक्षक, योग साधक उपस्थित आकर कार्यक्रम को सफल बनाने पर विचार रखे।

कार्यक्रम इस प्रकार से रखे गए तीन दिवसीय योग शिविर 18 जून से 20 जून तक व 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस तथा 23 जून रविवार सहभोज कार्यक्रम रखा गया। आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी रवि प्रकाश त्रिपाठी, संरक्षक शेषमणी तिवारी, मार्गदर्शक चंद्र बहादुर सिंह, शिव नारायण लाल श्रीवास्तव, रामसेवक पांडेय, विनोद कुमार मिश्रा,

राजेंद्र कुमार पाठक, नागेंद्र नाथ चौबे, अभय नारायण सिंह, नगर संयोजक दिनेश लाल श्रीवास्तव, राजेश कुमार गुप्ता, अरुण कुमार पांडेय, माता प्रसाद, सूरज कुमार गुप्ता, संतरेश, शिवनाथ मेहता, डॉक्टर मनोज चौधरी, पत्रालाल सोनी, वैभव शर्मा, गोविंद नारायण सिंह, धनंजय कुमार मिश्रा, अशोक कुमार गुप्ता, रामबाबू, रुपनारायण सिंह, राजू प्रसाद सोनी, पुरुषोत्तम प्रजापति, पंचम कुमार समेत तमाम योग साधक उपस्थित रहे। बैठक के पश्चात वरिष्ठ योग साधक हेमंत जैन की तरफ से प्रसाद वितरण भी किया गया।



















