HIGHLIGHTS
- जनपद के मुख्य शहरों में ट्रैफिक पुलिस ने अभियान चला कर कारो से काली फिल्म, प्रेसर हार्न, हूटर को हटवाया
सोनभद्र। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दो दिन बड़ा फैसला लेते हुए प्रदेश से वीआईपी कल्चर को खत्म करने की बात कही थी और आदेश दिया था की प्रदेश में जिन गाड़ियों पर प्रेषर हार्न, हूटर, काली फिल्म और हाई मास्क लाइट लगी है अभियान चलाकर हटवाया जाए।

मुख्यमंत्री का आदेश आते ही जनपद पुलिस व ट्रैफिक पुलिस द्वारा जिले भर में बड़े पैमाने पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। ट्रैफिक इंस्पेक्टर अविनाश सिंह के नेतृत्व में एक बड़ा चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसके तहत ओबरा, डाला, चोपन और सोनभद्र नगर में अभियान चलाकर नियमों की अनदेखी करने वाले दर्जनों गाड़ियों से का चलान काटते हुए उन्हें हिदायत देकर छोड़ा गया।

वही दर्जनों गाड़ियों से काली फिल्म, हूटर, प्रेसर हारन और हाई मास्क लाइट को उतरवाया गया। वही आज ट्रैफिक पुलिस द्वारा जिले के विभिन्न हिस्सों चोपन, डाला, सोनभद्र नगर, ओबरा में बड़े पैमाने पर चेकिन अभियान चलाया गया। ट्रैफिक पुलिस द्वारा नियमों को तोड़ने वालों पर शक्त कार्यवाही करते हुए उन्हें चेतावनी भी दे रही है आगे से ट्रैफिक नियमों का पालन करने की हिदायत के साथ गाडी चलाने की सिख ट्रैफिक इंस्पेक्टर अविनाश सिंह द्वारा दिया जा रहा है।

ट्रैफिक पुलिस द्वारा अभियान चला कर छोटी, बड़ी गाड़ियों पर प्रेसर हारन, हाई मास्क लाइट उतरवाए जा रहे हैं। प्रदेश सरकार के फरमान वीआईपी कल्चर खत्म करने की तैयारी है। किसी भी पार्टी के नेताओ द्वारा गाड़ियों पर हूटर, हाई मास्क लाइट या काली फिल्म ना लगाने की हिदायत के साथ जिन गाड़ियों पर नियमो की अनदेखी की गई है उनका जुर्माना काटा जा रहा है।




















