सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक महोदय के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी के निकट पर्यवेक्षण में अवैध खनन / परिवहन पर अंकुश लगाये जाने हेतु खनन से सम्बन्धित मुकदमो के वाछिंत अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे

थाना रा0गंज पर पंजीकृत मु0अ0सं0 315/24 धारा 379,411 भादवि व 3(1)/58/72(6) उ0प्र0 उप खनिज नियमावली , 4/21 खान व खनिज अधिनीयम व 3 सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनीयम 1984 में वांछित अभियुक्त मुकदमे से सम्बन्धित वाहन स्वामी/पासर विरेन्द्र सिंह उर्फ आलोक पुत्र स्व0 धर्मू नि0 ग्राम गौरही थाना रा0गंज जनपद सोनभद्र उम्र 27 वर्ष को थाना रा0गंज पुलिस द्वारा शुक्रवार को ए0डी0 होटल लोढ़ी से गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार अभियुक्त वाहन चालक/ पासर को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है ।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
1. वाहन ट्रक सख्या एएस 01 जीसी 7966 टीपर का स्वामी /खनन पासर विरेन्द्र सिंह उर्फ आलोक पुत्र स्व0 धर्मू नि0 ग्राम गौरही थाना रा0गंज जनपद सोनभद्र उम्र 27 वर्ष
गिरफ्तारी करने वाले पुलिस टीमः-
1. व0उ0नि0 श्री राकेश कुमार सिंह थाना रा0गंज
2. का0 अनिल मौर्या थाना रा0गंज





















