सोनभद्र। शुकवार को विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच सोनभद्र एवं सोन महिला शाखा द्वारा रॉबर्टसगंज स्थित जिला संयुक्त रक्तकोष चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से दोनों शाखाओं के अध्यक्ष सचिन अग्रवाल व प्रतिभा कानोडिया मंत्री हिमांशु केजरीवाल व ऋतु जालान कोषाध्यक्ष शुभम अग्रवाल व ज्योति शर्मा मौजूद रहे।

इस अवसर पर मंच के सदस्यो द्वारा रक्तदान किया गया और साथ ही साथ अन्य लोगो को भी इस पुण्य कार्य के लिए प्रेरित किया गया। शिविर के दौरान जिलाधिकारी,मेडिकल कॉलेज के प्रीसिपल और CMS भी मौजूद रहे और उन्होंनें मारवाड़ी युवा मंच व सोन महिला शाखा को समय – समय पर रक्तदान शिविर आयोजित करने के लिए बधाई दी।

इस शिविर के दौरान कुल 20 लोगों का पंजीकरण किया तथा 15 लोगों ने रक्तदान किया। रक्तदान करने वालो मे पंकज कानोडिया ,सुयश कानोडिया, श्रुति कानोडिया,प्रतिभा कानोडिया ,संजय जैन ,प्रिंस जैन अभिषेक सिंह ,आरती सिंह, आंचल सिंह ,सत्यप्रकाश पटेल ,पुस्कर पांडे ,सचिन कुमार पांडेय ,राजेश कुमार ,दीपक कुमार मौर्य, श्वेता सोनी रहे





















