HIGHLIGHTS
- राबर्ट्सगंज पुलिस व एसोजी की टीम को मिली बड़ी सफलता: 1 करोड़ रुपए का गांजा बरामद
- 5 कुंटल 04 किग्रा गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तस्करों के विरुद्ध थाना रॉबर्ट्सगंज व एसओजी/सर्विलांस टीम द्वारा सब्जी मण्डी से एक डीसीएम ट्रक पकड़ा गया है जिसमें आम लदा हुआ था और आम के बिच में बड़ी मात्रा में कैरेट में गांजा रखा गया था। जिसकी कीमत लगभग जिसकी कीमत लगभग एक करोड रुपए बताई जा रही है।

शनिवार को पुलिस लाइन चुर्क में पुलिस अधीक्षक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि 01 DCM ट्रक संख्य़ा UP 70 NT 5080 में आम लादकर उसके बीच आम के कैरट में गांजा छिपाकर उड़ीसा प्रान्त के रायगढ़ा से लोड करके रॉबर्ट्सगंज के रास्ते प्रयागराज ले जा रहे 05 कुन्तल 04 किग्रा गांजा अन्तर्जनपदीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया गया। इस बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना रॉबर्ट्सगंज पर मु0अ0सं0-407/2024 धारा 8/20/29/60 NDPS Act का अभियोग पंजीकृत कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

एसपी ने बताया कि पुलिस टीम ने वाहन स्वामी प्रयागराज के कौंधियारा थाना क्षेत्र के मवैया गांव निवासी सुनील कुमार बिंद और चालक बारा क्षेत्र के अतरसुया निवासी छोटू बिंद उर्फ कमलाकर को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों ने पूछताछ करने पर बताया कि पुलिस से बचने के लिए उक्त DCM ट्रक में आम लादकर उसके बीच आम के कैरट में गांजा छिपाकर उड़ीसा प्रान्त के रायगढ़ा से लोड करके प्रयागराज ले जा रहे थे । यह गांजा प्रयागराज निवासी नन्हके बनिया का है।

हम लोगों को एक चक्कर का अच्छा भाड़ा मिल जाता है इसी लालच में हम लोग मिलकर यह कार्य करते हैं तथा जो रुपये मिलते है हम सभी आपस में बांट लेते हैं। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसओजी प्रभारी रामस्वरुप वर्मा, सदर कोतवाल सत्येंद्र राय, सर्विलांस सेल के प्रभारी अमित त्रिपाठी आदि शामिल रहे।




















