HIGHLIGHTS
- Robertsganj Lok Sabha Election Result: रॉबर्ट्सगंज से सपा छोटे लाल जीते, अपना दल की रिंकी कोल दूसरे स्थान रही
- Robertsganj Lok Sabha Election Result रॉबर्ट्सगंज लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी छोटे लाल विजेता बने हैं। अपना दल की रिंकी कोल दूसरे और बसपा प्रत्याशी धनेश्वर तीसरे स्थान पर रहे
Robertsganj Lok Sabha Election Result 2024: राबर्ट्सगंज लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी छोटे लाल ने सर्वाधिक 465846 वोट पाकर विजेता बने हैं। यहां से अपना दल एस की प्रत्याशी रिंकी कोल ने 336614 लाख वोट पाकर दूसरे स्थान पर रही दोनों के बीच करीब 129234 वोटों का अंतर रहा।
सपा प्रत्याशी छोटेलाल के जितने से इंडिया गठबंधन के सभी कार्यकर्ताओ में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।


2019 के लोकसभा चुनाव में एनडीएप्रत्याशी पकौड़ी लाल कॉलोनी जीतहासिल की थी
2019 के लोकसभा चुनाव में एनडीए प्रत्याशी पकौड़ी लाल ने जीत हासिल की थी। बता दें कि राबर्ट्सगंज लोकसभा सीट से अपना दल (सोनेलाल) के पकौड़ी लाल कोल सर्वाधिक 447914 लाख वोट पाकर विजेता बने थे यहां से समाजवादी पार्टी के भाई लाल 393578 लाख वोट पाकर दूसरे स्थान पर थे। 2019 में इन दोनों के बीच करीब एक लाख वोटों का अंतर रहा। तीसरे स्थान पर कांग्रेस के भगवती प्रसाद चौधरी रहे। उन्हें 35269 लाख वोट हासिल हुए थे।

वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में रावटसगंज लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी छोटेलाल खरवार ने जीत हासिल की थी।
वर्ष 2014 में, रॉबर्ट्सगंज लोकसभा क्षेत्र से छोटेलाल का निर्वाचन हुआ। उन्हें 378211 वोट मिले। उनकी पार्टी बीजेपी है। उन्होंने शारदा प्रसाद को 190486 वोटों से हराया था। निकटतम प्रतिद्वंद्वी की पार्टी बीएसपी थी। 2014 में कुल 54.05 प्रतिशत वोट पड़े।





















