HIGHLIGHTS
- पर्यवेक्षक अथवा अधिकारियों से मुलाकात कर स्पष्ट पूर्वक काउंटिंग करने की होगी वार्ता- एमएलसी मनोज सिन्हा
- कार्यकर्ताओं को गुमराह करके कुछ गलत करने का कार्य करेंगे कर्मचारी तो ईट का जवाब पत्थर से देंगे कार्यकर्ता- एमएलसी मनोज सिन्हा
सोनभद्र। समाजवादी पार्टी कार्यालय पर सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते एमएलसी आसतोष शिन्हा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि आज पूरे प्रदेश और देश में एक नई सरकार का गठन करने जा रही है तो इसलिए किसी भी तरह से किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो जिसके लिए मतगणना में उसको लेकर आज हम लोगों ने चंडीगढ़ में हुआ हेरा फेरी चंडीगढ़ में जिला प्रशासन डीएम के नेतृत्व में किया जा रहा था।

जब उसका विरोध किया गया वही गलती दुबारा ना हो जिसके लिए जिले के पदाधिकारियों के साथ सरकारी अधिकारियों पर विश्वास हमारा काम और हमारा विश्वास जनता पर हमारा विश्वास है और निर्वाचन आयोग पर हम विश्वास करते हैं तब समाजवादी पार्टी और साथ ही साथ हमारे पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं को हम लोग जागरुक और समझने के लिए वहां के जिला अधिकारी ने जैसा काम किया तो वैसा स्थिति यहां भी ना हो आज प्रदेश में अधिकारी भी दबाव में है और कहीं कोई अधिकारी दबाव में गलत काम ना करें और ऐसा ना करें कि सरकार के मानसा के अनुरुप जबरदस्ती कुछ गलत कर दिया और हमारे कार्यकर्ता एकदम सजक है और कल जो काउंटिंग होने जा रही है

उसमें हमारे प्रत्याशी छोटेलाल खरवार और चुनाव था उसके प्रत्याशी विजय सिंह गोंड़ पुड बहुमत से चुनाव चितने जा रहे हैं। यही श्री सिन्हा ने बताया कि आज पूरे प्रदेश में व देश में किसान के साथ नहीं हुआ उद्योगपतियों कर्ज माफ करने का सरकार ने किया आज आप देख रहे होंगे जिस तरह से उत्तर प्रदेश महिलाओं के साथ अत्याचार हो रहा है और उसी कम में रावटसगंज और जो चुनाव हो रहा है लेकिन जिस तरह से देखा होगा में भाजपा प्रत्याशी जीतने के लिए अधिकारियों ने दुरुपयोग किया अपनी ताकत और सुप्रीम कोर्ट के जितने नेता हैं

हमारे जिला अध्यक्ष हमारे पूर्व विधायक सारे लोग मिलकर आज जिल प्रशासन पर्यवेक्षक से मुलाकात करके निर्पष्ट पूर्वक मतगणना कराने को लेकर वार्ता की जाएगी अगर किसी प्रकार से सरकार के दबाव में कर्मचारी कुछ गलत करने का कार्य करेंगे तो हम एट का जवाब पत्थर से देने का कार्य कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर करेंगे इस मौके पर जिलाध्यक्ष रामनिहोर यादव पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा रमेश चंद्र दुबे पूर्व जिलाध्यक्ष विजय यादव संजय यादव श्यामबिहारी यादव सुनील गोड़ गीता गौर अशोक पटेल अनिल यादव आदि लोग मौजूद रहे।




















