HIGHLIGHTS
- थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 397/24 धारा 379,411 भादवि व 3(1)/58/72(6) उ0प्र0 उप खनिज नियमावली , 4/21 खान व खनिज अधिनीयम व 3 सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनीयम 1984 से सम्बन्धित 01 नफर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया ।
सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सोनभद्र व क्षेत्राधिकारी नगर के आदेश के क्रम में सोमवार को उ0नि0 राकेश कुमार सिंह द्वारा मु0अ0सं0 397/24 धारा 379,411 भादवि व 3(1)/58/72(6) उ0प्र0 उप खनिज नियमावली , 4/21 खान व खनिज अधिनीयम व 3 सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनीयम 1984 के सम्बन्धित पासर/वाँछित अभियुक्त शेरू यादव पुत्र रामदौड़ यादव नि0 सुरहा थाना अदलहाट जनपद सोनभद्र उम्र करीब 25 वर्ष को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।























