HIGHLIGHTS
- युवाओं, महिलाओं से लेकर बुजुर्गों में दिखा काफी उत्साह
- राबर्ट्सगंज लोकसभा सीट का मतदान प्रतिशत 55.92% रहा
- वोटर लिस्ट में नाम न होने से कई मतदाता दिखे मायूस

सोनभद्र। शनिवार को लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में लोकसभा सीट रॉबर्ट्सगंज और दुद्धि विधानसभा का उपचुनाव का मतदान हुआ।
इस दौरान मतदान को लेकर युवाओं, महिलाओं से लेकर बुजुर्गों में काफी उत्साह देखा गया। लोग मतदान के लिए सुबह 7:00 से पहले ही लाइनों में लग गए थे। लोक सभा 80 सीट के लाखों मतदाताओं ने 2024 के इस दंगल में अपने लोकसभा सीट राबर्ट्सगंज चुनाव और दुद्धी विधानसभा उपचुनाव के लिए अपने वोट की ताकत दिखाई।


बतादें कि शाम 06 बजे तक लोकसभा सीट रॉबर्ट्सगंज में 55.92% और दुद्धी विधानसभा के उपचुनाव में 54.46 प्रतिशत मतदान हुआ। शहरी क्षेत्र में भले ही धूप तीखी होने के साथ ही सन्नाटे की स्थिति बनने लगी। गांवों में धूप के बावजूद लगी कतार ने मतदान प्रतिशत 55.92 प्रतिशत पर पहुंचा दिया।

हालांकि वर्ष 2019 के चुनाव में अब तक के रिकार्ड मतदान 57.34 प्रतिशत से यह आंकड़ा कम है लेकिन जिस तरह से धूप की मार वोटरों में, वोटिंग को लेकर उदासीनता की स्थिति दिख रही थी, उसको देखते हुए, वर्ष 2014 के मतदान प्रतिशत 54.05 प्रतिशत के मुकाबले स्थिति बेहतर मानी जा रही है।



चकिया में सबसे अधिक, ओबरा में सबसे कम हुआ मतदान पांच विधानसभा वाले राबर्टसगंज संसदीय क्षेत्र प्रतिशत में सबसे ज्यादा मतदान चकिया विधानसभा में 62.54 प्रतिशत रिकार्ड किया गया। वहीं, सबसे कम मतदान ओबरा विधानसभा में 43.27 प्रतिशत दर्ज हुआ। घोरावल विधानसभा में 60.14 प्रतिशत, ओबरा में 43.27 प्रतिशत, राबटर्सगंज विधानसभा में 55.46 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने अधिकार का प्रयोग किया।


वहीं इस दौरान जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्र विजय सिंह, पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह, सामान्य प्रेक्षक जी जया लक्ष्मी कंट्रोल रूम से लेकर बूथों तक स्थिति पर नजर बनाए रहें। डीएम और एसपी सहित अन्य अफसर जिले में भ्रमणशील रहकर मतदान केंद्रों का जायजा लेते रहे।



















