HIGHLIGHTS
- थाना रा0गंज पुलिस व एसओजी टीम द्वारा 105 ग्राम मादक पदार्थ हेरोईन माल, बिक्री का 650/- रूपया व एक मोटर साईकिल पल्सर बरामद किया गया एवं 02 नफर अभियुक्त अन्तर्गत धारा 8/21/29 एनडीपीएस एक्ट थाना राबर्ट्सगंज सोनभद्र गिरफ्तार किया गया
सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सोनभद्र व क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के पर्यवेक्षण में लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत मादक पदार्थों के बरामदगी व वाँछित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु थाना राबर्ट्सगंज की पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा शुक्रवार को महिला थाना तिराहा

रावर्टसगंज जनपद सोनभद्र के पास से अभियुक्तगण के कब्जे से 105 ग्राम मादक पदार्थ हेरोईन माल, बिक्री का 650/- रूपया, बिना कागज के बजाज पल्सर मोटरसाइकिल नंबर UP 64 AV 1922 बरामद किया गया तथा 02 नफर अभियुक्तगण अभिषेक कुमार पुत्र अनिल कुमार निवासी कुसुम्हा थाना रावर्टसगंज सोनभद्र उम्र करीब 18 वर्ष व बृजबाला पत्नी पतलू राम निवासी कुसुम्हा थाना रावर्टसगंज जनपद सोनभद्र उम्र करीब 32 वर्ष को गिरफ्तारी किया गया।

गिरफ्तारी अभियुक्तगण द्वारा बंटी राम पुत्र अवधेश निवासी ग्राम जैत थाना राबर्टसगंज जिला सोनभद्र से हेरोइन बेचने के लिए खरिद कर अभियुक्त बृजबाला द्वारा अपने पति के साथ बेचना बताया गया है । फर्द बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर मु0अ0सं0 394/24 धारा 8/21/29 एनडीपीएस एक्ट थाना रावर्टसगंज जनपद सोनभद्र पर पंजीकृत किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त व बरामद माल के साथ न्यायालय के समक्ष उपस्थित किया जा रहा है ।

गिरफ्तारी/बरामदगी का दिनांक व स्थान-
दिनांक 31.05.2024 समय करीब 20.05 बजे गिरफ्तारी स्थल महिला थाना तिराहा रावर्टसगंज जनपद सोनभद्र ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-
1. अभिषेक कुमार पुत्र अनिल कुमार निवासी कुसुम्हा थाना रावर्टसगंज सोनभद्र उम्र करीब 18 वर्ष ।
2. बृजबाला पत्नी पतलू राम निवासी कुसुम्हा थाना रावर्टसगंज जनपद सोनभद्र उम्र करीब 32 वर्ष ।
वाँछित अभियुक्तगण का विवरण-
1. बंटी राम पुत्र अवधेश निवासी ग्राम जैत थाना राबर्टसगंज जिला सोनभद्र ।
2. पतलू पुत्र रामलखन नि0 कुसुम्हा थाना रा0गंज जनपद सोनभद्र ।

गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम का विवरण–
1. सत्येन्द्र कुमार राय प्रभारी निरीक्षक थाना रावर्टसगंज जनपद सोनभद्र ।
2.रामस्वरूप वर्मा प्रभारी निरीक्षक स्वाट टीम जनपद सोनभद्र ।
3. हे0का0 पंकज कुमार राय थाना रावर्टसगंज जनपद सोनभद्र ।
4. म0का0 प्रियंका थाना रावर्टसगंज जनपद सोनभद्र ।
5. हे0का0 सतीश पटेल स्वाट टीम जनपद सोनभद्र ।
6. हे0का0 जगदीश मौर्या स्वाट टीम जनपद सोनभद्र ।
7. हे0का0 शशि प्रताप सिंह स्वाट टीम जनपद सोनभद्र ।
8. का0 रितेश पटेल स्वाट टीम जनपद सोनभद्र ।
9. जय प्रकाश सरोज स्वाट टीम जनपद सोनभद्र ।
10. कां. प्रेम प्रकाश चौरसिया स्वाट टीम जनपद सोनभद्र ।
11. कां. अजीत यादव स्वाट टीम जनपद सोनभद्र ।



















