वोट देते हुए वीडियो बनाना भारी पड़ गया है। जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से चार मामले सामने आए हैं। पुलिस संबंधितों पर केस दर्ज कर छानबीन में जुट गई है।
सोनभद्र। मतदाताओं को बूथ के अंदर मोबाइल लेकर जाने पर पाबंदी लगाई गई थी। बावजूद सुरक्षा घेरे को तोड़ते हुए कुछ लोग मोबाइल लेकर बूथ तक पहुंच गए। वोट देते हुए का वीडियो भी बना लिया। घोरावल विधानसभा क्षेत्र के अमौली बूथ पर युवा आशुतोष शुक्ला ने मतदान का फोटो साझा किया।
अपने सोशल मीडिया अकांउट पर भी ईवीएम का फोटो-वीडियो शेयर किया। भाजपा रॉबर्ट्सगंज विधानसभा से बने फेसबुक अकांउट से भी हाथ में कड़ा पहने किसी युवक की ओर से मतदान करने का फोटो शेयर किया गया है। शिकायत के बाद पुलिस हरकत में आई और छानबीन में जुट गई।

दूसरी ओर, घोरावल विधानसभा में सपा समर्थक आकाश गुप्ता नाम के फेसबुक यूजर ने अपने अकाउंट पर सपा प्रत्याशी को वोट देने का वीडियो अपलोड किया। मामले में भाजयुमो नेता अनुराग अग्रहरी सहित अन्य ने पुलिस से शिकायत की तो घोरावल पुलिस ने मामले की जांच शुरू की।

एक अन्य मामला चोपन थाना क्षेत्र का है। हिमाचल साहनी नामक व्यक्ति ने अपना वोट देकर उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। चोपन पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।





















