सोनभद्र। लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण का मतदान शनिवार होना है। लोकसभा सीट राबर्ट्सगंज में कुल 17.54.175 मतदाता लोकसभा के 14 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। इसी तरह दुद्धी उपचुनाव में छह प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर लगी हुई है। यहां 3,38,957 मतदाता हैं। कुल 983 मतदान केंद्रों से जुड़े 1514 मतदेय स्थलों पर, सुबह सात से मतदान की प्रक्रिया अपनाई जाएगी।

सभी मतदान बूथों के लिए बृहस्पतिवार की दोपहर कड़ी सुरक्षा के बीच, जिला मुख्यालय स्थित राजकीय पालिटेक्निक ग्राउंड से पोलिंग पार्टियां रवाना की गईं।
पोलिंग पार्टियों की रवानगी को लेकर जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सहदेव सिंह. सहायक निर्वाचन अधिकारी जगरूप पटेल, एडीएम न्यायिक सुभाष चंद्र यादव सहित अन्य अफसर रवानगी स्थल पर हुई व्यवस्थाओं का जायजा लेने तथा संबंधितों को जरूरी निर्देश देने में लगे रहे।

पोलिंग पार्टियों के रवानगी रूट की भी रवानगी की जाती रही। चुनाव के मद्देनजर बार्डर के चेकपोस्टों पर अलर्ट रखने के साथ ही, नक्सल प्रभावित तथा संवेदशील इलाके वाले बूथों पर सतर्क नजर रखी जा रही है। बताते चलें कि राबर्ट्सगंज और दुद्धी विधानसभा क्षेत्र में सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक मतदान कराया जाएगा। वहीं, ओबरा और घोरावल विधानसभा क्षेत्र में सुबह सात बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग कराई जाएगी।

जिले में राबटर्सगंज संसदीय क्षेत्र के चार विधानसभाओं के लिए मतदान कराया जाएगा। वहीं, चकिया विधानसभा के लिए चंदौली जिले में मतदान कराया जाएगा। पूरे संसदीय क्षेत्र में जहां 17, 54,175 मतदाता अपने अधिकारों का प्रयोग करेंगे। वहीं, राबर्ट्सगंज विधानसभा में 3,37,681, घोरावल विधानसभा में 3.82,163 मतदाता, ओबरा विधानसभा में 3,20, 710 मतदाता, दुद्धी विधासभा क्षेत्र में कुल 3,38,957 और चकिया विधानसभा में 3,74,664 मतदाता अपने अधिकार का प्रयोग करेंगे। सुरक्षा के लिए सभी मतदान बूथों पर सिविल पुलिस के साथ ही, भारी संख्या में पैरा मिलिट्री फोर्स की व्यवस्था की गई है।





















