
सोनभद्र। सोनभद्र नगर के विकास नगर में लोक जागरण मंच के पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय हित में मतदान हेतु जन जागरूकता अभियान चलाया। मतदाता जागरूकता अभियान के दौरान उपस्थित प्रबुद्ध वर्ग ने विकास नगर (तहसील कॉलोनी) में सड़क खराब होने की समस्या पर चर्चा की।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघचालक हर्ष अग्रवाल और विभाग विचारक उपेंद्र ने समस्याओं को सुनकर तत्काल सड़क की मरम्मत में सहयोग करने का तथा मतदान के महत्व को समझाया जिससे प्रभावित होकर उपस्थित प्रबुद्ध ग्रामीणों ने राष्ट्रीय विकास में अपने वोट के महत्व को समझ कर खुशी जाहिर की और सभी ने एकमत से राष्ट्रहित में मतदान का संकल्प लिया। विकास नगर स्थित मतदाताओं के जागरूकता से सड़क निर्माण कार्य शुरू हो चुका है, जिस पर सभी खुशी जाहिर कर रहे हैं।
नगर कार्यवाह महेश शुक्ला, जिला प्रचार प्रमुख नीरज सिंह, अधिवक्ता राजीव सिंह गौतम, अधिवक्ता अनिल सिंह, अधिवक्ता सुरेंद्र जायसवाल, अरुण कुमार सिंह, रमेश सिंह, उदय प्रताप, राधेश्याम चौबे, रुद्र प्रताप सिंह, अरविंद सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।






















