HIGHLIGHTS
- गृहमंत्री आज एनडीए प्रत्याशी रिंकी कोल व दुद्धी उपचुनाव प्रत्याशी श्रवण गोंड के लिए जनता को करेंगे संबोधित
सोनभद्र। आज गृहमंत्री/सहकारिता मंत्री अमित शाह दोपहर 02.00 बजे से लोकसभा 80 सीट में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। सोनभद्र के ओबरा विधानसभा मे चोपन रामलीला मैदान के पीछे खेल मैदान में जनसभा का आयोजन किया गया है। जिसमें जनसभा को सफल बनाने के लिए मंगलवार को भाजपा जिलाध्यक्ष नन्दलाल गुप्ता की अध्यक्षता में जिला कार्यालय पर जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की गई। जिसमे बतौर मुख्यअतिथि उ0प्र0सरकार के कैबिनेट वित्त मंत्री सुरेश खन्ना जी मौजूद रहे। उसके बाद माननीय कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने राबर्ट्सगंज नगर मे सघन जनसंपर्क कर रैली को सफल बनाने के लिए नगर वासियों से अपिल की।

मुख्य अतिथि मुख्यअतिथि कैबिनेट वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि 29.05.2024 को आपके लोकसभा क्षेत्र राबर्ट्सगंज में गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह जी चुनावी जनसभा को संबोधित करने आ रहे हैं। जिसमें हम सभी कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। जनसभा में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से लोग शामिल होंगे। जिसके दृष्टिगत सारी तैयारियां कराई जा रही है और कल तक सारी तैयारी पूरी कर ली जाएगी।

उनकें द्वारा नगर के सभी लोगों को गृहमंत्री/सहकारिता मंत्री अमित शाह की जनसभा में आने और उनके संदेश को सुनने के लिए नगर मे जनसंपर्क कर अपील की। साथ ही रैली को सफल बनाने के लिए विभिन्न योजनाओं पर चर्चा किया। मंत्री जी ने कहा कि रैली में लगाये गये सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण अपने-अपने कार्य को जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करेंगे।
सदर विधायक भूपेश चौबे, सदर प्रमुख अजीत रावत, बलराम सोनी, रविन्द्र केशरी, जिला मिडिया प्रभारी अनूप तिवारी, रुबी गुप्ता, सुनिल पासी, नीरज केशरी, अनिल पाण्डेय आदि लोग रहे।






















