संतोष दयाल (संवाददाता)
म्योरपुर, सोनभद्र। अंतिम चरण के चुनाव में आज राबर्टसगंज लोकसभा व दुद्धी विधानसभा उपचुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज जनसभा किया कहा कि बीजेपी के नेता बड़े बड़े भाषण दे रहे है लेकिन 10 सालों में आदिवासियों के जीवन शैली में कितना बदलाव हुआ है ये यहां के लोग भली भाँति जानते हैं इस सरकार ने गरीब आदिवासियों व किसान भाइयों को धोखा देने का काम किया है।

वे बुधवार की दोपहर को दुद्धी राजकीय इंटर कालेज के पास मैदान पर सपा प्रत्याशियों के समर्थन में जन सभा को संबोधित कर रहे थे,उन्होंने किसी का बिना नाम लिए सरकार पर चुटकी लेते हुए कहा कि सुनने में आया है कि अभी लखनऊ वाले आये थे जो आदिवासियों पर बड़ी चिंता व्यक्त कर रहे थे ,बताओ इन्होंने महंगाई बढ़ती ही जा रही है इनसे 10 साल नहीं 17 साल का हिसाब लेना है,

उन्होने लोगों से पूछा क्या? 17 साल की सरकार में किसी किसानो की आय दुगुनी हुई है ?हमारे नौजवान जानते हैं कि उन्हें रोजगार नही मिला | इन्होंने किसानों की जमीन पर कब्जा करने के लिए जो काले कानून लाया अगर वे लागू हो जाते तो किसानों को अपनी जमीन गवानी पड़ती| मैं यहां नौजवानों को सावधान करने आया हूँ | उन्होंने कहा कि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में नौजवान मेहनत से तैयारी करता है और परीक्षा देकर आया तो तो पेपर लीक हो जाता है मुख्यमंन्त्री गरीबों को बुलडोजर से डराते है ,किसी पेपर लीक कराने वाले को अगर डराया हो तो बता देना|

अखिलेश ने कहा कि मुख्यमंत्री यहां आए थे तो कह रहे थे की खनन माफिया को प्रदेश से खत्म कर दिया और जब बोल रहे थे तो माफिया उनके साथ मंच पर बैठे थे |उन्होंने कहा कि आज जितने भी माफिया थे सब भाजपा में छुपे हुए है|उन्होंने दावा किया कि जितनी लूट सोनभद्र में कभी नही हुई वह अब हो रही है|
कहा कि यहां बिजली बन रही है और उसे यहां के लोगों के लिए महंगी कर दी|इससे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के मंच पे पहुँचते ही सपाइयों ने फूलों की हार पहनाकर उनका स्वागत व अभिनंदन किया|

उन्होंने कहा कि सोनभद्र के लोग लोगों को अच्छे से विदाई करते है | जो इनको विदा करने का काम करेंगे| सभा के अंत मे उन्होंने कहा कि इण्डिया गठबंधन की सरकार आयी तो कनहर परियोजना के कार्य को जोरों पर शुरू कर क्षेत्र में कृषि कार्य व विकास को धार देने का काम किया जाऐगा तथा हमारी सरकार आने पर दुद्धी को जिला बनाकर क्षेत्र का विकास किया जाऐगा वाराणसी के पूर्व जिलाध्यक्ष आत्माराम यादव, प्रदेश सचिव हृदय नारायण प्रजापति, रमाशंकर यादव, जगदीश यादव, कल्लन खां, आम आदमी पार्टी से से संतोष, माले से बिगन,

विधानसभा अध्यक्ष अवधनारायण , पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अनिल यादव, प्रेम चन्द यादव,इंडिया गठबंधन संयोजक प्रभु सिंह कुशवाहा,बबलू पंडित कार्यक्रम की अध्यक्षता बोम ग्राम प्रधान नकछेदी यादव ने की अखिलेश यादव को सुनने के लिए हजारों के तादात में कार्यकर्ता व समर्थक उपस्थित रहें कार्यक्रम का संचालन प्रभु सिंह कुशवाहा एवं अवधनारायण यादव ने संयुक्त रूप से किया।



















