प्रांतीय कार्यकारी महामंत्री अशोक कुमार अवाक ने बताया कि 22 मई बुधवार को नालन्दा डिजिटल पुस्तकालय ललितपुर में राजकीय शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश मूल संघ की एक महत्वपूर्ण बैठक पूर्व प्रान्तीय कोषाध्यक्ष श्री प्रताप नारायण दुबे जी की अध्यक्षता एवं संघ के प्रान्तीय संरक्षक श्री जी.एस.शुक्ल जी के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुई।

बैठक का संचालन मूल संघ के प्रान्तीय महामन्त्री श्री केदारनाथ तिवारी जी ने किया। झाॅंसी मण्डल के पूर्व मण्डलीय अध्यक्ष श्री महेश प्रसाद तिवारी जी बैठक में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इसके अलावा पूर्व प्रान्तीय कोषाध्यक्ष श्री शाहिद खां मंसूरी जी, जनपद ललितपुर के पूर्व जिलाध्यक्ष श्री विनोद खरे जी , पूर्व कार्यकारी जिलाध्यक्ष श्री मजीद पठान जी, वर्तमान जिलाध्यक्ष श्री कमलेश कुमार जी, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष श्री मुकेश कुमार जी, राजकीय इण्टर कॉलेज ललितपुर के इकाई शाखा मन्त्री श्री निगम जी आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

बैठक में शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से विचार विमर्श हुआ एवं मुख्य रूप से 10 प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हुए-शिक्षकों से शिक्षण के अलावा अन्य कार्य न लिए जाऍंं, पुरानी पेंशन बहाली की जाए,
सहायक अध्यापक और प्रधानाध्यापक के पदनाम बदले जाऍं,इकाई,जनपद व मण्डलीय कार्यकारिणी के पुनर्गठन हेतु जुलाई में विशेष अभियान चलाया जाए,प्रान्तीय संयुक्त अधिवेशन के आयोजन पर विचार विमर्श हेतु लखनऊ में संसदीय निर्वाचन के पश्चात जून/जुलाई में बैठक आयोजित की जाए,सहायक अध्यापकों और प्रवक्ताओं की पदोन्नति में आ रही बाधाओं को विशेष अभियान चला कर दूर किया जाए,स्थानान्तरण नीति में परिवर्तन किया जाए ,आकांक्षी जनपदों के शिक्षक/शिक्षिकाओं के स्थानान्तरण को सुगम बनाया जाए,ग्रीष्मकालीन अवकाश में आयोजित होने वाले प्रशिक्षण एवं अन्य कार्यों के लिए बुलाए जाने पर उपार्जित अवकाश दिया जाए और भीषण गर्मी के प्रकोप को देखते हुए छात्र-छात्राओं के हित में समर कैम्प को स्थगित किया जाए।
बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रान्तीय संरक्षक श्री जी.एस. शुक्ल जी एवं प्रान्तीय महामन्त्री श्री केदारनाथ तिवारी जी ने शिक्षकों को एकजुट होकर मूल संघ के बैनर तले आकर शिक्षक हितों हेतु संघर्ष करने का आह्वान किया।

























