लोक जागरण मंच सोनभद्र ने किया प्रबुद्ध वर्ग की संगोष्ठी आयोजन

HIGHLIGHTS

  • मतदाता जागरूकता अभियान के तहत सोनभद्र नगर के एक होटल मे प्रबुद्ध वर्ग की संगोष्ठी का आयोजन किया गया

सोनभद्र। लोक जागरण मंच सोनभद्र द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत सोनभद्र नगर के एक होटल मे प्रबुद्ध वर्ग की संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मंत्री अंबरीश जी रहे। व संगोष्ठी में मंचासीन अतिथियों में राष्ट्रीय स्वयं संघ के जिला संघ चालक हर्ष अग्रवाल, चित्रा जालान प्रधानाचार्य आर्यंस एकेडमी, अंजलि विक्रम प्राचार्य विंध्य कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय रही।

Advertisement

मंचासीन अतिथि व प्रांतीय अधिकारी श्याम जी को अंगवस्त्रम प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन रावर्ट्सगंज विधानसभा समन्वयक नीरज कुमार सिंह ने किया। मुख्य अतिथि अंबरीश ने अपने उद्बोधन में कहा कि, मतदान लोकतंत्र को मजबूत करता है और भारत में लगभग 90 करोड़ लोग मतदान करते हैं।

Advertisement

लोकसभा चुनाव में देश की सीमाओं की सुरक्षा, आर्थिक समृद्धि, भ्रष्टाचार कम करना, पीने के पानी की उपलब्धता और जाति आधारित भेदभाव जैसे मुद्दे महत्वपूर्ण हैं। देश के विकास और प्रगति के लिए इन मुद्दों पर ध्यान देना आवश्यक है। देश में बांग्लादेशी घुसपैठ की समस्या पर चर्चा और हिंदू आबादी में तेजी से गिरावट चिंता का विषय है। 4 करोड़ बांग्लादेशी घुसपैठियों की मौजूदगी पर सवाल उठाया गया है। जिसमें रोहिंग्या मुद्दा, देश में सही इतिहास न पढ़ाना और हिंदू समुदाय के अपमान को रोकना शामिल है।

Advertisement

धर्मांतरण एक गंभीर मुद्दा है जिस पर विचार करने की आवश्यकता है, क्योंकि मुसलमानों की जनसंख्या में अत्यधिक वृद्धि और हिंदुओं की जनसंख्या में कमी चिंता का विषय है। देश में आतंकवाद और साधुओं पर अत्याचार बड़ी समस्याएँ हैं, जैसे कि शंकराचार्य जी की गिरफ्तारी और राम जन्मभूमि में रामभक्तो पर गोलियां बरसाना।एक समय में अयोध्या में राम भक्तों पर गोलियों की वर्षा की जा रही थी और वर्तमान सरकार के कार्यकाल में राम भक्तों पर हेलीकॉप्टर से फूलों की वर्षा हो रही है और 500 वर्षों का गुलामी का कलंक मिटाकर भव्य श्री राम मंदिर का निर्माण किया गया, इन मुद्दों पर भी चर्चा होनी चाहिए।

पूर्व के सरकारों के कार्यकाल में चीन ने भारत के काफी भूभाग पर कब्जा कर लिया था। भारत के कश्मीर का काफी भूभाग पाकिस्तान व चीन के कब्जे में है। यह एक गंभीर चिंता का विषय है  जिसे वापस लेने की आवश्यकता है। हिंदू धर्म और संस्कृति का सम्मान देश के सम्मान के लिए आवश्यक है, क्योंकि हिंदू धर्म के कमजोर होने से देश कमजोर होगा। पश्चिम बंगाल में पिछड़े व दलितों का 77% भाग मुस्लिमों के लिए पश्चिम बंगाल सरकार ने आरक्षित कर दिया है जिसे असवैधानिक मानते हुए उच्च न्यायालय पश्चिम बंगाल ने 2010 के बाद के सभी ओबीसी के जारी किए गए प्रमाण पत्र को निरस्त करने का आदेश जारी किया गया है और कर्नाटक सरकार ने ओबीसी का शत प्रतिशत आरक्षण मुसलमानो के लिए दे दिया है।

धर्म के नाम पर इस प्रकार का आरक्षण देश के भविष्य के लिए गंभीर चिंता का विषय है और संविधान के मूलभूत स्वरूप को बदलता है। मुस्लिम विवाह कानून, भूमि कानून और विरासत कानून पर चर्चा हो रही है। मुस्लिम विवाह में बहुविवाह की अनुमति है जबकि हिंदू विवाह में एक विवाह का नियम है। समान नागरिक संहिता से जनसंख्या संतुलन ठीक होगा। चुनाव में जातिवाद देश के विकास में बाधक है। लोकतंत्र की रक्षा के लिए नागरिकों को जागरूक होना चाहिए और अपने अधिकारों के लिए लड़ना चाहिए।

Advertisement

वर्तमान सरकार द्वारा 50 करोड़ लोगों का स्वास्थ्य बीमा कराया गया है और सरकारी अस्पतालों में सुधार हो रहा है। सरकार ने 70 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों के लिए मुफ्त इलाज की घोषणा की है। भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री ने कई उपलब्धियां हासिल की हैं, जो देश के विकास में योगदान देगा। भारत को गुलाम करने वाले बाबर के वंशज एवं अंग्रेज जो भारत के सड़कों, ऐतिहासिक स्मारकों एवं सरकारी संस्थाओं का नाम रखा गया है उसके स्थान पर भारत के शूरवीरों, स्वतंत्रता सेनानियों एवं भारत के गौरवशाली व्यक्तित्व के महापुरुषों के नाम रखने के मुद्दों पर चर्चा होनी चाहिए।

इस दिशा में वर्तमान सरकार गुलामी की मानसिकता को हटाकर अतीत की गौरवशाली नामो को रखने की दिशा में कार्य कर रही है। चुनाव में जातिवादी चर्चा से बचना चाहिए। देश की रक्षा के लिए एकजुटता की आवश्यकता है और हमें एक अच्छी सरकार लाने के लिए सभी लोगों को मतदान करना चाहिए। मतदान करके ही देश का सम्मान और विकास हो सकता है, इसलिए लोगों को मतदान के महत्व को समझाना चाहिए। मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए लोगों से मिलकर, छोटे-छोटे बैठक तय करके, परिवार और पड़ोसियों से बात करके मतदान के लिए प्रेरित करना चाहिए।

Advertisement

कार्यक्रम में विभाग प्रचारक उपेंद्र,लोकसभा सह समन्वयक अवध नारायण, विधानसभा सह समन्वय तरनजीत कौर, विधानसभा सह समन्वयक अजय, सह जिला कार्यवाह राम लगन, नगर कार्यवाह महेश, सह नगर कार्यवाह बृजानंद,सोनभद्र नगर समन्वयक संगम, जिला व्यवस्था प्रमुख कीर्तन,जिला सेवा प्रमुख नीरज, जिला घोष प्रमुख तारकेश्वर,जिला बाल प्रमुख राजेंद्र, सह खंड कार्यवाह छपका सर्वेश,नगर संपर्क प्रमुख अनिल सिंह किसान संघ के जिला अध्यक्ष राम बहादुर, विहिप उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र शरण, दिनेश अग्रहरि,कृष्ण प्रताप ,ललित सिंह, मुन्ना सिंह,अनुपम त्रिपाठी , नीरज जैन, पंकज चौबे ,बलदेव सिंह, दीपक केसरवानी, गुरमीत कौर सावित्री देवी, हरबंस कौर, शशि शुक्ला ,आशा देवी आदि प्रबुद्ध नागरिक व समाजसेवी उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement (विज्ञापन)



संस्कृति LIVE द्वारा प्रकाशित

Sanskriti Live is a news website. Where you can read news related to religion, literature, art, culture, environment, economic, social, business, technology, crime, agriculture etc. Our aim is to provide you with correct and accurate information. This news website is operated by Sanskriti Live News Network (OPC) Pvt. Ltd. If you want to join us, you can contact us on 7007390035 or info@sanskritilive.in.

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें