सोनभद्र। “पीएमश्री पल्हारी में बच्चों के लिए गृष्मकालीन शिविर का आयोजन डॉक्टर बृजेश महादेव द्वारा 17 मई से 25 मई 2024 तक किया। डॉ बृजेश शिक्षक के साथ ब्लाक के स्काउट मास्टर व नवोदित साहित्यकार भी है, जिनकी एक दर्जन से अधिक पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी है। आप एशियन एजुकेशन अवार्ड, नेशनल बिल्डर्स अवार्ड व राज्य आईसीटी के साथ दर्जनों सम्मान पत्र प्राप्त किए हैं।”

पीएमश्री कंपोजिट विद्यालय पल्हारी नगवां सोनभद्र पर तैनात डॉक्टर बृजेश कुमार सिंह सहायक अध्यापक द्वारा विद्यालय पर विविध प्रकार के आयोजन एवं नवाचार किया जाता रहा है इस भीषण गर्मी में डॉक्टर बृजेश सिंह द्वारा साप्ताहिक समर कैंप दिनांक 17 मई 2024 से 25 मई 2024 तक सकुशल संपन्न कराया। जिसमें स्कूल के दर्जनों बच्चे प्रतिभा किये।

विभागीय निर्देशन में डॉक्टर बृजेश महादेव द्वारा आयोजित गृष्मकालीन शिविर में विभिन्न प्रकार के खेल कूद कला क्राफ्ट पपेट मुखौटा नृत्य संगीत आईसीटी कार्य के साथ विविध ज्ञानवर्धक मनोरंजन पूर्ण गतिविधियों का संचालन किया गया जिस का उद्घाटन बृजेश कुमार सिंह खंड शिक्षा अधिकारी नगवां द्वारा 17 मई 2024 को किया गया। डॉक्टर बृजेश महादेव आदिवासी बच्चों के लिए समर्पित है आपके द्वारा कोरोना काल में कैंप क्लास भी चलाया गया था और आज गर्मी में भी समर कैंप चलाकर बच्चों को बहुत कुछ सिखाया गया। इस बिषम भौगोलिक क्षेत्र में आपका छोटा छोटा प्रयास अनुकरणीय है।

समापन के अवसर पर समर कैंप का संचालन कर रहे डॉक्टर बृजेश कुमार सिंह ब्लाक स्काउट शिक्षक नगवां सोनभद्र ने कहा कि यह कैंप विभागीय निर्देशानुसार संपादित हो रहा है पर मैं स्वेच्छा से समर कैंप का आयोजन किया हूं जिसमें हमारे शिक्षक मित्रों का सहयोग रहा खासकर रमेश कुमार शिव शंकर और उर्मिला देवी का। समर कैंप में प्रतिभाग करने वाले सभी बच्चों को भी धन्यवाद देता हूं जिन्होंने चिलचिलाती धूप में भी समर कैंप में प्रतिभाग करके समर कैंप को सार्थक बनाया।

यह कैंप सौरभ गंगवार मुख्य अधिकारी सोनभद्र के निर्देशानुसार, नवीन कुमार पाठक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सोनभद्र के संरक्षण में संपन्न हुआ। अवधेश कुमार भारती डीसी प्रशिक्षण, लोकेश मिश्रा खंड शिक्षा अधिकारी कोन संजय मिश्रा, विनोद कुमार, विद्यासागर एस आर जी द्वय ने उत्साहवर्धन किया। समर कैंप का प्रारूप हृदेश कुमार सिंह एआरपी रावटसगंज के द्वारा तैयार किया गया जो बहुत ही सारगर्भित रहा। डॉ बृजेश महादेव बच्चों की शिक्षा के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। बच्चों की शिक्षा अधुरी न रह जाए इसके लिए हाई स्कूल इंटर व स्नातक में नामांकन के लिए समय समय पर आर्थिक सहयोग भी देते रहते हैं अब तक सैकड़ों बच्चे लाभान्वित हो चुकें हैं। आप आभाव में भी प्रभाव दिखाते हैं जो अनुकरणीय है।























