सोनभद्र। पतंजलि योगपीठ सोनभद्र व युवा भारत के जिला महामंत्री योगी संकट मोचन द्वारा प्रकाश जीनियस एजुकेशनल इंस्टीट्यूट में आयोजित 11 दिवसीय ग्रीष्म ऋतु कालीन योग शिविर के पांचवा दिन बच्चों को योग से संबंधित महत्वपूर्ण योगासन की जानकारियां और योगासन कराया गया। जैसे उनको लंबाई कैसे बढ़ाना है। याद रखने के लिए उनकी बुद्धि को बढ़ाने के लिए मोटापा को कम करने के लिए तथा उनके शरीर को फिट रखने के लिए चुस्त- दुरुस्त रखने के लिए तमाम प्रकार के योगासन बताई जा रहे हैं।

जिसमें ताड़ासन त्रिकोण,चक्रासन,हलासन, तुलासन, ताड़ासन, हलासन, शीर्षासन, मयूरासन इसके बारे में प्रथम दिवस जानकारी दी गई और उनसे यह कहा गया कि अगले 10 दिनों में आपके सारे योगासनों के बारे में एक-एक चीज विस्तार से बताई जाएगी और सारे योगासन आपको सिखाए जाएंगे और उनसे होने वाले लाभ के बारे में भी बताए जाएंगे।

योगी संकट मोचन का कहना यह है कि अपने घरों में बच्चों के द्वारा अपने माता-पिता, पास पड़ोस को भी योग करा सेवा प्रदान कर सकते हैं और बच्चों को यह सीख दी जा रही है ताकि यदि बच्चे अपने घरों में गार्जियन को बोलते हैं कि आप कमर दर्द के लिए घुटने दर्द के लिए, सर दर्द के लिए यह योगासन करिए तो उनकी बातों को कोई टालता नहीं है

और इस तरह से परिवार में सभी योग करेंगे सुखी जीवन जीने के लिए योग बहुत ही जरूरी है यह प्रयास योगी संकटमोचन का है इसलिए बच्चों को यह सीख दी जा रही है ।योग की विद्या को घर घर भेजा जा रहा है सोनभद्र में इसी कड़ी में योगी संकट मोचन ने कहा कि बच्चे आजकल उनके हिसाब से जो भी सलेबस दिया जा रहा है उनको याद रखने के लिए उन्हें योग करने की आवश्यकता पड़ेगी ही पड़ेगी।
























