HIGHLIGHTS
- व्यापारी सम्मेलन का हुआ आयोजन
- अबकी बार 400 के पार- कपिल देव अग्रवाल

सोनभद्र। रामलीला मैदान रॉबर्ट्सगंज में रविवार की देर शाम व्यापारी सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल उपस्थित रहे। सम्मेलन का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया इसके बाद मंचासीन सभी अतिथियों का कार्यक्रम संयोजक गणेश कुमार अग्रवाल, सह संयोजक कौशल शर्मा, नरेन्द्र गर्ग, प्रमोद गुप्ता द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत अभिनंदन किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि कपिल देव अग्रवाल ने अबकी बार 400 के पार का नारा लगाते हुए लोकसभा 80 सीट की प्रत्याशी रिंकी कोल के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करने के लिए व्यापारियों से अपील करते हुए कहा कि व्यापारियों की हर समस्याओं का निराकरण केवल भाजपा सरकार ही कर सकती है। उन्होंने आगे कहा कि 2014 के पहले कांग्रेस के शासनकाल में व्यापारियों को संदेह की दृष्टि से देखा जाता था। जबकि भाजपा ने व्यापारियों को पूरा सम्मान दिलाने का कार्य किया है।

क्योंकि देश और प्रदेश के विकास में व्यापारी वर्ग का बड़ा योगदान है। व्यापारी खून-पसीने से कमाता है। अब उद्योग-धंधे शुरु करने के लिए व्यापारियों को सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ते हैं। देश की अर्थ व्यवस्था प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पांचवे पायदान पर है।
राज्य मंत्री ने आगे कहा कि मोदी सरकार ने देश मे जरुरतमंदो के लिए आवास, शौचालय, राशन, किसान सम्मान निधि एवं आयुष्मान योजना के तहत मुफ्त इलाज देने का काम किया है आज विपक्ष हताश हो चुका है देश की जनता विपक्ष के झूठे वादो को समझ चुकी है, और मोदी की गारंटी पर जनता का पूरा भरोसा है।

वहीं सदर विधायक भूपेश चौबे ने कहा कि 2014 के पहले जब कांग्रेस की सरकार थी तब अंचल व्यापारियों से टैरर टैक्स वसूला जाता था, लूट होती थी। अब व्यापारियों की तरफ कोई गुंडा-बदमाश आंख उठाकर नहीं देख सकता है। माफियाओं को भाजपा ने ठिकाने लगाने का काम कर व्यापार के लिए देश और प्रदेश में अनुकूल माहौल बनाया है।

वहीं इस अवसर पर एनडीए प्रत्याशी रिंकी कोल, ओबरा के लोकसभा प्रभारी राम प्रकाश दुबे, अमरेश पटेल, व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला अध्यक्ष रतनलाल गर्ग सहित अन्य लोगों ने अपना अपना विचार व्यक्त किया।
कार्यक्रम का सफल संचालन भाजपा के जिला महामंत्री कृष्ण मुरारी गुप्ता ने किया।
इस अवसर पर राजेश बंसल, मनोज जालान, प्रीत पाल सिंह, रमेश जायसवाल, अजीत जयसवाल, प्रशांत जैन जसकीरत सिंह सिद्धार्थ सांवरिया राजेश जायसवाल प्रदीप, राजू, टीपू अली, दीप सिंह पटेल, प्रमोद सिद्धार्थ सांवरिया, सूर्या जसवाल सहित अन्य लोगों उपस्थित रहे।























