HIGHLIGHTS
- मिस यूपी सुरम्या रानी और उनके माता पिता सहित न्यू कालोनी की महिलाओं को सस्थान की निदेशक अनीता गुप्ता द्वारा सम्मानित किया गया।

सोनभद्र। जिला मुख्यालय राबर्ट्सगंज स्थित न्यू कॉलोनी में जागृति योग संस्थान द्वारा रविवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मिस यूपी का खिताब जितने वाली सोनभद्र की बेटी सुरम्या रानी और उनके माता पिता को सस्थान की निदेशक अनीता गुप्ता द्वारा सम्मानित किया गया।

बतादें की मल्लिका-ए- अवध ग्रुप द्वारा 7 अप्रैल 2024 को लखनऊ में आयोजित मिस यू पी अवार्ड शो में मुख्य अतिथि सारा खान द्वारा सुरम्या रानी को प्रथम विजेता घोषित कर मिस यूपी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। जिसमें

वहीं इस अवसर पर सुरम्या रानी के माता-पिता के साथ नई कॉलोनी की बहनों को सम्मानित किया। जिसमें अनिता सिंह, सुनीता, अनिता पटेल, चंदा देवी, प्रीति श्रीवास्तव, बिना अस्थान, रीति अस्थान, वृन्दावन, सविता सिंह, आशा सिंह, मीरा सिंह, उषा द्विवेदी, लक्ष्मी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

























