HIGHLIGHTS
- विंध्य कन्या पीजी कालेज की पहल
- प्रबुद्ध मातृशक्ति गोष्ठी 21 को
सोनभद्र । विंध्य कन्या पीजी कालेजके प्रबंधक डा. अजय सिंह ने रविवार को बताया कि उनके महाविद्यालय के
सभागार में 21 मई, मंगलवार को 11 बजे से 1 बजे तक मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत
प्रबुद्ध मातृ शक्ति संवाद गोष्ठी आयोजित होगी।

प्राचार्य डा. अंजली विक्रम सिंह ने बताया कि गोष्ठी के मुख्य वक्ता अम्बरीष सिंह जी , केंद्रीय मंत्री विश्व हिन्दू परिषद , पालक लोकसभा राबर्ट्सगंज रहेंगे । उन्होंने यह भी बताया कि चुनाव का पर्व , देश का गर्व है । वोट जरूर डालेंगे हम । पहले मतदान ,बाद मेंजलपान ।

लोकमत परिष्कार ,संपर्क
और संवाद गोष्ठी में मातृ शक्ति का जागरण होगा । मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए छात्राओं को अपने परिवार के सदस्यों को सज्ज़ करने के लिए टिप्स दिए जाएंगे । लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण 1 जून को हर हाल में प्रत्येक मतदाता को मतदान करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा ।

























