वाराणसी। अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस के उपलक्ष्य में क्षेत्रीय पुरातत्व इकाई वाराणसी और लाल बहादुर शास्त्री स्मृति भवन संग्रहालय रामनगर वाराणसी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित संग्रहालय भ्रमण के अंतर्गत शुक्रवार को विभिन्न स्कूलों के लगभग 200 विद्यार्थियों तथा तेलंगाना के पर्यटक समूह ने लाल बहादुर शास्त्री स्मृति भवन संग्रहालय रामनगर वाराणसी में भ्रमण किया।

लिटिल फ्लावर हाउस नगवा, ककरमत्ता तथा अन्य विद्यालयों के विद्यार्थियों, अध्यापकों तथा पर्यटक समूह के लोगों को श्री मनोज कुमार और महेंद्र लाल ने संग्रहालय का भ्रमण कराया गया तथा संग्रहालय के विषय में व लाल बहादुर शास्त्री जी के व्यक्तित्व और कृतित्व से अवगत कराया। कार्यक्रम का संयोजन और अतिथियों का स्वागत क्षेत्रीय पुरातत्त्व अधिकारी वाराणसी डा० सुभाष चन्द्र यादव ने किया। कल दिनांक 18 मई, 2024 को भी संग्रहालय भ्रमण के साथ विद्यार्थियों के लिए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी। विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।




