सोनभद्र। विश्व हिन्दू परिषद के केंद्रीय मंत्री अम्बरीष ने लोकतंत्र में मतदान को प्राणवायु के समान बताया । वे ईश्वर प्रसाद स्नातकोत्तर महाविद्यालय ,देउराराजा , पसही में
शुक्रवार को गोष्ठी में बोल रहे थे । लोकमत परिष्कार, संपर्क और संवाद के अंतर्गत प्रबुद्ध शजन संवाद गोष्ठी में अम्बरीष जी ने श्रेष्ठ नेतृत्व ,शक्तिशाली और आत्मनिर्भर भारत के लिए शत प्रतिशत मतदान को जरूरी बताया ।

उन्होंने आगाह किया कि नगर पालिका , ग्रामपंचायत चुनाव से लोकसभा का मुद्दा भिन्न होता है । श्रेष्ठ नेतृत्व के अनेक फायदे गिनाए। राबर्टस गंज लोकसभा क्षेत्र में एक जून को पहले मतदान बाद में जलपान पर बल दिया । प्रबुद्ध जनों का आह्वान किया कि प्रत्येक मतदाता कम से कम सौ लोगों को फोन करे और उन्हे भी ऐसा ही करने
को कहे । महाविद्यालय के प्रबंधक मनीष पाण्डेय ने अम्बरीष जी का सारस्वत सम्मान किया।

समाजशास्त्री विमलेश कुमार त्रिपाठी स्वागत भाषण , मृतुंजय पाठक आभार और भोलानाथ मिश्र ने संचालन किया। प्रबंधक मनीष पाण्डेय ने मतदाता शपथ दिलाई । गोष्ठी में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला कार्यवाह बृजेश सिंह, जिला बौद्धिक प्रमुख दिनेश सिंह , खंड कार्यवाह जितेंद्र , विभाग के समरसता प्रमुख मथुरा प्रसाद , विभाग के बौद्धिक प्रमुख धनंजय पाठक , मनोज पाण्डेय , सतेंद्र पाठक ,

राजेश द्विवेदी, विमलेश पाठक , विनीत पाण्डेय , गीता मौर्या, रामजी तिवारी समेत बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। मुख्य अतिथि ने भारत माता, सरस्वती और स्वर्गीय ईश्वर प्रसाद के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एव माल्यार्पण कर वैदिक मंत्रोचार के बीच गोष्ठी का शुभारंभ किया ।























